Page Loader
फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्सिले में महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया
फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया (तस्वीर: एक्स/@MEAIndia)

फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्सिले में महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया

लेखन गजेंद्र
Feb 12, 2025
04:03 pm

क्या है खबर?

फ्रांस के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सिले में महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर दूतावास कार्यालय के शिलापट्ट से पर्दा हटाया। इस दौरान कई लोग भारत और फ्रांस के झंडे लिए हुए थे और नारे लगा रहे थे। उद्घाटन के बाद मोदी और मैक्रों भीड़ के बीच पहुंचे।

महत्व

मार्सिले का भारत के लिए क्या है महत्व?

मार्सिले कई मायनों में भारत के लिए खास है। यहां उन भारतीय सैनिकों की समाधि है, जो प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए थे। मार्सिले दक्षिणी फ्रांस में देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के साथ बंदरगाह भी लिए हुए है, जिससे व्यापार का बड़ा केंद्र है। मार्सिले भूमध्य सागर के तट पर भारत-फ्रांस के लिए एक व्यापारिक गेटवे का काम करता है। यह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकॉनोमिक कॉरिडोर के प्रमुख एंट्री प्वाइंट में से एक है।

श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

मार्सिले में दूतावास के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ माजरग्यूज युद्ध कब्रिस्तान पहुंचे थे, जहां विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी। इस मौके पर मोदी ने एक्स पर विनायक दामोदर सावरकर का भी जिक्र किया और मार्सिले से जुड़ी उनकी घटना को बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि मार्सिले का महत्व भारत की स्वतंत्रता की खोज में भी है, यहां पर सावरकर ने साहसपूर्वक भागने का प्रयास किया था।

ट्विटर पोस्ट

फ्रांस में दूतावास का उद्घाटन