LOADING...
ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर गोलीबारी में 12 की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा
सिडनी के बोंदी बीच पर गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं

ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर गोलीबारी में 12 की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा

लेखन आबिद खान
Dec 14, 2025
05:58 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर सामूहिक गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 2 लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। हमलावरों में से एक की पहचान नवीद अकरम के तौर पर हुई है।

कार्यक्रम

यहूदियों के आयोजन के दौरान हुई गोलीबारी

बताया जा रहा है कि बीच पर यहूदी समुदाय के 2,000 से ज्यादा लोग हनुक्का पर्व मनाने के लिए जुटे थे। तभी 2 बंदूकधारियों ने भीड़ पर गोलीबारी कर दी, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। इस बीच एक निहत्थे शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर से बंदूक छीनकर उसी पर तान दी। पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या ये आतंकवादी हमला या यहूदी विरोधी घटना थी।

ट्विटर पोस्ट

सिडनी के बोंदी बीच पर गोलीबारी

Advertisement

घटना

बीच पर अफरा-तफरी का माहौल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बीच पर गोलियों की आवाज और पुलिस सायरन के बीच भागते दिखाई दे रहे हैं। द गार्जियन ने बताया कि उसके पत्रकारों द्वारा देखे गए वीडियो में काले कपड़े पहने 2 लोग बीच पर एक पुल के पास गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और लगातार गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है और लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भाग रहे हैं।

Advertisement

पुलिस

घटना के बारे में पुलिस ने क्या बताया?

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि वे लोकप्रिय बीच इलाके में एक विकासशील घटना से निपट रहे हैं। पुलिस ने कहा, 'घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, उसे जारी किया जाएगा।' वहीं, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के प्रवक्ता ने कहा, "हम आसपास के लोगों से न्यू साउथ वेल्स पुलिस की सलाह का पालन करने का आग्रह करते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'बॉन्डी बीच पर जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए भयानक आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। भारतीयों की ओर से मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलियाई लोगों के साथ खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।'

बयान

प्रधानमंत्री अल्बनीज बोले- हर प्रभावित के साथ मेरी संवेदनाएं

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा, "बोंडी के दृश्य चौंकाने और परेशान करने वाले हैं। पुलिस और आपातकालीन टीमें लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं हर प्रभावित व्यक्ति के साथ हैं। मैंने अभी-अभी कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर से बात की है। हम पुलिस के साथ काम कर रहे हैं और जैसे ही और पुष्टि होने पर आगे की जानकारी देंगे। मैं लोगों से पुलिस आदेशों का पालन करने का आग्रह करता हूं।"

Advertisement