मध्य पूर्व में तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने इजरायल-ईरान और लेबनान की उड़ानें स्थगित कीं
ईरान द्वारा इजरायल में 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई है, जिसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें स्थगित करना शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक, लुफ्थांसा, KLM, एमिरेट्स और स्विस सहित शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने इजरायल, ईरान और लेबनान के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है। भारत की एयरलाइंस की ओर से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अक्टूबर और नवंबर तक रद्द रहेंगी उड़ानें
जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने कहा कि 30 नवंबर तक बेरूत, 31 अक्टूबर तक तेल अवीव और 14 अक्टूबर तक तेहरान के लिए उसकी उड़ानें निलंबित हैं। एयरलाइन 2 अक्टूबर तक ईरानी, इराकी और जॉर्डन के हवाई क्षेत्र और 31 अक्टूबर तक इजरायल के हवाई क्षेत्र से भी परहेज करेगी। इसी तरह डच एयरलाइन KLM ने बताया कि उसने वर्ष के अंत तक तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं, जो पहले 26 अक्टूबर तक निलंबित थी।
कैसे बढ़ा तनाव?
पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के सशस्र समूह हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद से इजरायल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। लेबनान में ईरान समर्थित सशस्र समूह हिजबुल्लाह फिलिस्तीन के समर्थन में आ गया और उसने इजरायल पर हमला शुरू कर दिया, इससे इजरायल ने लेबनान पर हमला कर हिजबुल्लाह के 7 कमांडर मार दिए। इजरायल लेबनान में लक्षित जमीनी हमले कर रहा है, जिससे ईरान बौखला गया है। इसके जवाब में उसने मिसाइल दागी।