लेबनाना में हिजबुल्लाह सैन्य शाखा की रिपोर्ट में खुलासा, इलेक्ट्रॉनिक धमाकों में 879 सदस्य मारे गए
लेबनान में सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह सदस्यों के पेजर और वॉकी-टॉकी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में हुए धमाकों पर संगठन की आंतरिक सैन्य शाखा की गुप्त रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आधुनिक संचार उपकरणों में हुए धमाकों से 879 हिजबुल्लाह सदस्य मारे गए हैं, जिनमें 131 ईरानी, 79 यमनवासी शामिल हैं। इसके अलावा मृतकों में 291 वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं। यह रिपोर्ट हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह को भेजी गई है।
रिपोर्ट में इजरायल को बताया गया है जिम्मेदार
रिपोर्ट में कहा गया है कि संचार उपकरण सदस्यों को गोल्ड अपोलो पेजर 5 महीने पहले वितरित किए गए थे। सदस्य इसे अपनी कमर पर बांधते थे। रिपोर्ट में बताया कि इजरायल द्वारा अपनाई गई हमले की पद्धति से सदस्यों के प्रजनन अंग, सिर, आंख में चोट पहुंची है। धमाका तब हुआ, जब 3 अलार्म बजने के बाद संदेश को पढ़ने के लिए बटन को दबाया गया। हमले में कई को मामूली चोटें आई, जबकि कुछ पूर्ण विकलांग हुए हैं।
क्या है उपकरण धमाकों का मामला?
मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्लाह सदस्यों के पेजर में धमाके हुए। पेजर धमाकों से लेबनान उबरा भी नहीं था कि बुधवार को फिर हिजबुल्लाह सदस्यों के वॉकी-टॉकी, रेडियो समेत अन्य उपकरणों में धमाके हो गए। अभी तक इन धमाकों में 37 लोगों के मारे जाने और 3,000 लोगों के घायल होने की सूचना थी, लेकिन हिजबुल्लाह की रिपोर्ट में मृतकों की संख्या ज्यादा बताई गई है। लेबनान ने इसका जिम्मेदार इजरायल को बताते हुए युद्ध छेड़ने की बात कही है।