लेबनान में हिज्बुल्लाह के उपमहासचिव नईम कासिम हत्या के डर से ईरान भागे
लेबनान में हिज्बुल्लाह के उपमहासचिव और दूसरे नंबर के नेता नईम कासिम इजरायल हमले के बीच ईरान भाग गए। उनको अपनी हत्या का डर था। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एरेम न्यूज ने दावा किया कि कासिम 5 अक्टूबर को लेबनान और सीरिया की राजकीय यात्रा के लिए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची द्वारा इस्तेमाल विमान में बेरूत से रवाना हुए। इस्लामिक रिपब्लिक के शीर्ष नेताओं ने इजरायल द्वारा हत्या के डर से उनके स्थानांतरण का आदेश दिया था।
नसरल्लाह की हत्या के बाद दिए थे 3 भाषण
रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 सितंबर को इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद से कासिम ने 3 भाषण दिए, जिनमें से एक बेरूत और 2 तेहरान से दिए गए थे। बता दें कि हमास से युद्ध शुरू होने के बाद इजरायल ने ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह सशस्त्र समूह के कई प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया था। इजरायली रक्षा बल ने 27 सितंबर को हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था।
कौन है नईम कासिम?
नईम कासिम हिज्बुल्लाह के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने नसरल्लाह की मौत के बाद ज्यादा सार्वजनिक भूमिका निभाई है। कासिम 1970 के दशक में इमाम मूसा अल-सदर के आंदोलन में शामिल हए, जो बाद में लेबनान में एक शिया समूह के 'अमल आंदोलन' का हिस्सा बना। उसने 1980 के दशक की शुरुआत में हिजबुल्लाह की स्थापना में मदद की। वह 1992 में हिजबुल्लाह के संसदीय चुनाव अभियान के महासचिव रहे थे, वह आतंकवादी समूह का पहली चुनाव था।