अमेरिकी संसद में ऐतिहासिक घटना, स्पीकर कैविन मैक्कार्थी पद से हटाए गए
अमेरिका की संसद के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ अमेरिकी संसद के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके पक्ष में उनकी ही पार्टी के कुछ सांसदों ने भी मतदान किया। इस तरह मैक्कार्थी के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव पारित हो गया और उन्हें पद से हटा दिया गया। अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब किसी स्पीकर को इस तरह हटाया गया है।
मैक्कार्थी के खिलाफ पड़े 216 वोट
अविश्वास प्रस्ताव पर मैक्कार्थी के खिलाफ 216 वोट पड़े, जबकि उनके पक्ष में 210 सांसदों ने मतदान किया। जिन सांसदों ने मैक्कार्थी के विपक्ष में मतदान किया, उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के 208 और रिपब्लिकन पार्टी के 8 सांसद शामिल हैं। जिन 210 सांसदों ने मैक्कार्थी के पक्ष में मतदान किया, वे सभी रिपब्लिकन पार्टी के हैं। फिलहाल के लिए नॉर्थ कैरोलिना के पैट्रिक मैकहेनरी को अंतरिम स्पीकर चुना गया है।
11 अक्टूबर को चुना जाएगा नया स्पीकर
प्रतिनिधि सभा के स्पीकर के लिए अब 10 अक्टूबर को रिपब्लिकन पार्टी के नेता जुटेंगे और नए नाम पर चर्चा करेंगे। इसके बाद 11 अक्टूबर को नए स्पीकर के लिए मतदान होगा। मैक्कार्थी ने 7 जनवरी, 2023 को स्पीकर का पद संभाला था। इस हिसाब से वे 269 दिन तक प्रतिनिधि सभा के स्पीकर रहे। ये अमेरिकी संसद के इतिहास में किसी भी स्पीकर का दूसरा सबसे छोटा कार्यकाल है।
क्यों हटाए गए मैक्कार्थी?
हाल ही में अमेरिका में शटडाउन को टालने के लिए फंडिंग विधेयक लाया गया था। इसे प्रतिनिधि सभा से पास कराने में मैक्कार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत है, इसके बावजूद ये विधेयक पारित हो गया था। इससे रिपब्लिकन नेता मैक्कार्थी से नाराज चल रहे थे। इसके बाद फ्लोरिडा के सांसद मैट गैट्ज ने मैक्कार्थी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसके समर्थन में रिपब्लिकन सांसदों ने भी मतदान किया।
पद से हटाए जाने पर क्या बोले मैक्कार्थी?
मैक्कार्थी ने कहा कि अब वे स्पीकर पद के लिए दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे विधेयक को लेकर बातचीत करने का अफसोस नहीं है। हमारी सरकार हल खोजने के लिए बनाई गई है। मुझे हल खोजने के अपने प्रयासों पर अफसोस नहीं है। मुझे समस्याओं को हल करने के लिए खड़ा किया गया है, उन्हें पैदा करने के लिए नहीं। मैने उस चीज के लिए लड़ाई लड़ी है, जिस पर मैं विश्वास करता हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस न्यूजबाइट्स प्लस
26 जनवरी, 1965 को जन्मे मैक्कार्थी का परिवार शुरू से राजनीति में रहा है। उनके माता-पिता डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य थे। वे अपनी युवावस्था में सैंडविच बेचने का काम कर चुके हैं। उन्होंने कैलिफॉर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है। 2007 में वे पहली बार प्रतिनिधि सभा के सदस्य चुने गए। तब उन्होंने अपने पुराने बॉस बिल थॉमस को हराया था। उसके बाद से ही वे अमेरिकी संसद में कई अहम पदों पर रहे हैं।