Page Loader
कजाकिस्तान: विमान दुर्घटना से कुछ मिनट पहले का वीडियो आया सामने, 38 की मौत की पुष्टि
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले का वीडियो आया सामने

कजाकिस्तान: विमान दुर्घटना से कुछ मिनट पहले का वीडियो आया सामने, 38 की मौत की पुष्टि

लेखन गजेंद्र
Dec 26, 2024
09:27 am

क्या है खबर?

कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त अजरबैजान एयरलाइंस के विमान से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जो रोंगटे खड़े कर रहे हैं। वीडियो को एक यात्री ने विमान हादसे से कुछ मिनट पहले बनाया है। हालांकि, सौभाग्य से यात्री हादसे में बच गया। उसने हादसे के बाद का भी वीडियो बनाया है। वीडियो को विमान के नीचे उतरने के समय बनाया गया है। विमान में बैठे यात्री काफी चिंतित दिख रहे हैं।

हादसा

वीडियो में क्या है?

विमान में बैठा जो यात्री वीडियो बना रहा है, वह "अल्लाहु अकबर" कहते हुए सुना जा सकता है। सीटों पर पीले रंग के ऑक्सीजन मास्क लटकते हुए दिख रहे हैं। 'सीटबेल्ट पहनें' लाइट की हल्की डोरबेल जैसी आवाज़ के बीच चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही है। कुछ लोग विमान के अंदर खड़े और परेशान दिख रहे हैं। इसके बाद का दृश्य हादसे के बाद का लग रहा है, जिसमें सब कुछ अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

विमान हादसे से कुछ मिनट पहले का वीडियो

हादसा

हादसे में हुई है 38 लोगों की मौत

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बुधवार को राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया। विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। जमीन पर उतरने से पहले विमान ने हवाई अड्डे के कई चक्कर लगाए थे, उसके बाद अक्तौ से 3 किलोमीटर दूर लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत कुल 67 यात्री सवार थे। हादसे में 38 की मौत हुई है।