बाइडन ने पाकिस्तान को बताया सबसे खतरनाक देश, कहा- गैर-जिम्मेदार देश के पास परमाणु हथियार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए कहा कि एक गैर-जिम्मेदार देश के पास परमाणु हथियार है। बाइडन ने संसद के मध्यावधि चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए आयोजित डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में बाइडन ने चीन और पाकिस्तान समेत वैश्विक स्थिति पर खुलकर अपनी बात रखी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से पाकिस्तान नाराज है और उसके कई नेताओं ने माफी की मांग की है।
बाइडन ने कही यह बात
लॉस एंजिल्स में बोलते हुए बाइडन ने कहा, "इस व्यक्ति (शी जिनपिंग) को पता है कि वह क्या चाहता है, लेकिन इसके साथ बड़ी समस्या भी है। हमें इसे कैसे हैंडल करना है? रूस में जो चल रहा है, उसे कैसे हैंडल करना है? मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया का सबसे खतरनाक देश है। एक गैर-जिम्मेदार देश के पास परमाणु हथियार है।" उनके इस बयान को पाकिस्तान के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
पाकिस्तान के पास है 165 परमाणु हथियार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के पास फिलहाल करीब 165 परमाणु हथियार है और वह लगातार इस संख्या में इजाफा करता जा रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर पाकिस्तान इसी तेजी से परमाणु हथियार बनाता रहा तो 2025 तक उसके पास 200 के करीब परमाणु हथियार हो जाएंगे। वहीं भारत के पास लगभग 150 परमाणु हथियार है, लेकिन भारत ने पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल न करने की नीति अपनाई हुई है।
पाकिस्तान से तीखी प्रतिक्रिया
बाइडन के इस बयान पर पाकिस्तान से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियार बनाने के बाद कब अपना आक्रामक रवैया अपनाया है? उन्होंने कहा कि यह बयान पाकिस्तानी सरकार की विदेश नीति की नाकामयाबी है। साथ ही पाकिस्तान सरकार के अमेरिका के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने के दावे की पोल खोलता है।
बहुत तेजी से बदल रही है दुनिया- बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और स्थिति नियंत्रण से बाहर है। ऐसा किसी एक व्यक्ति और देश की वजह से नहीं है। हर कोई दुनिया में अपनी जगह को लेकर फिर से सोच रहा है। हर देश अपनी साझेदारी और सहयोग को लेकर फिर से सोच रहा है। बाइडन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो कई चीजें एक साथ चल रही है। वैश्विक राजनीति में बहुत बदलाव आया है।
पूरी दुनिया पर पड़ा है यूक्रेन युद्ध का असर- बाइडन
अपने संबोधन में बाइडन ने कहा कि आज की दुनिया बिल्कुल अलग है। किसी ने नहीं सोचा था कि क्यूबा संकट के बाद रूस का एक नेता परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देगा। क्या कभी किसी ने सोचा था कि चीन रूस, भारत और पाकिस्तान के मामले में अपनी भूमिका तय करने की कोशिश करेगा? वहीं यूक्रेन युद्ध को लेकर बाइडन ने रूस को फटकार लगाते हुए कहा कि इस संघर्ष से पूरी दुनिया पर असर पड़ा है।