
अमेरिका: बाइडन ने किया 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान, सबको मिलेंगे एक-एक लाख रुपये
क्या है खबर?
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने आधिकारिक तौर पर कुर्सी संभालने से पहले ही कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है।
यह पैकेज कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह भारत की पूरी अर्थव्यवस्था के आधे से भी अधिक है। भारत की पूरी अर्थव्यवस्था लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर की है और यह दुनिया में छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
पैकेज
बाइडन के पैकेज में क्या-क्या?
1.9 लाख करोड़ डॉलर के बाइडन के इस पैकेज में 1 लाख करोड़ डॉलर कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अमेरिकी परिवारो के लिए होंगे और सभी अमेरिकी नागरिकों को 1,400 डॉलर (लगभग एक लाख रुपये) दिए जाएंगे।
वहीं महामारी से प्रभावित हुए छोटे कारोबारियों की मदद के लिए 440 अरब डॉलर का इंतजाम किया गया है।
इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता को 300 डॉलर से बढ़ाकर 400 डॉलर करने की योजना भी है।
कोरोना वायरस
महामारी से लड़ाई के लिए 415 अरब डॉलर का प्रावधान
कोरोना वायरस महामारी से सीधे मुकाबले के लिए बाइडन ने अपने पैकेज में 415 अरब डॉलर का इंतजाम किया है।
इसमें से 20 अरब डॉलर कोरोना वैक्सीनेशन पर खर्च किए जाएंगे और बाइडन ने वादा किाय है कि उनकी सरकार 100 दिन में 10 करोड़ वैक्सीन लगाएगी।
कोरोना टेस्टिंग के विस्तार के लिए भी 50 अरब डॉलर दिए गए हैं।
स्कूलों को फिर से सुरक्षित तरीके से खोलने के लिए भी 130 अरब डॉलर का इंतजाम किया गया है।
बयान
बाइडन बोले- गहरा है मानवीय संकट, देश की सेहत दांव पर
गुरूवार को इस पैकेज का ऐलान करते हुए बाइडन ने कहा, "इस महामारी के दौरान करोड़ों अमेरिकियों ने बिना अपनी किसी गलती के नौकरी और सैलरी से आने वाला सम्मान खो दिया। यह साफ दिख रहा है कि मानवीय संकट गहरा है। हम और वक़्त बर्बाद नहीं कर सकते हैं। हमारे देश की सेहत दांव पर लगी है। हमें करना है और अभी तत्काल करना है।"
उन्होंने माना कि पैकेज थोड़ा बड़ा है, लेकिन इससे कम नहीं किया जा सकता।
जानकारी
अब आगे क्या?
20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की गद्दी संभालने के बाद बाइडन को सबसे पहले अपने इस पैकेज को आधिकारिक रूप देना होगा और फिर इसे मंजूरी के लिए संसद के पास भेजना होगा। संसद की मंजूरी के बाद ही ये पैकेज लागू होगा।
पहला पैकेज
पहले भी 2 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी कर चुका है अमेरिका
बता दें कि अमेरिका ने इससे पहले कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत में भी 2 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया था।
दुनिया के इतिहास के इस सबसे पड़े राहत पैकेज में हर वयस्क को 1,200 डॉलर और हर बच्चों को 500 डॉलर देने का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा महामारी के दौरान नौकरी खोने वाले कामगारों को बेरोजगारी भत्ते के अलावा प्रति हफ्ते अतिरिक्त 600 डॉलर दिए जाने का ऐलान भी किया गया था।
कोरोना का कहर
अमेरिका में क्या है महामारी की स्थिति?
दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है और यहां अब तक 2.33 करोड़ लोगों को वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 3.89 लोगों की मौत हुई है।
देश में महामारी की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पिछले दो दिन से रोजाना 4,000 से अधिक मौतें हो रही हैं।
इस बीच देश में वैक्सीनों का वितरण शुरू हो चुका है।