इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में फंसे 10 भारतीय मजदूरों को बचाया
क्या है खबर?
इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में फंसे 10 भारतीय मजदूरों को गुरुवार रात को बचाया है। मजदूरों के पासपोर्ट छीन लिए गए थे और उनको एक महीने से बंधक बनाकर रखा गया था।
मजदूरों को इजरायल रक्षा बलों (IDF) और न्याय मंत्रालय के साथ जनसंख्या और आव्रजन प्राधिकरण के नेतृत्व में रात भर चले अभियान में बचाया गया।
इजरायल में भारतीय दूतावास ने बताया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उनको वापस इजरायल लाया गया है।
अभियान
फिलिस्तीनियों ने उनके पासपोर्ट का इस्तेमाल किया
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, फिलिस्तीनियों ने काम दिलाने का वादा करके श्रमिकों को वेस्ट बैंक के अल-जयाम गांव में बुलाया था, जहां उन्हें बंधक बना लिया गया।
उन्होंने उनके पासपोर्ट लेकर इजरायल के चेकप्वाइंट में घुसने की कोशिश की, लेकिन इजरायली सेना ने मौके पर कुछ संदिग्ध लोगों को रोका और फर्जीवाड़े को पकड़ा।
इसके बाद उन्होंने अभियान चलाकर भारतीय श्रमिकों को बचाया। सेना ने पासपोर्ट की पहचान कर उन्हें भारतीय श्रमिकों को लौटा दिया है।
बेरोजगारी
पिछले एक साल में 16,000 भारतीय मजदूर आए इजरायल
इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि जब तक भारतीय मजदूरों की रोजगार की स्थिति निर्धारित नहीं हो जाती, तब तक के लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
बता दें कि पिछले एक साल में 16,000 भारतीय मजदूर इजरायल पहुंचे हैं, जो निर्माण उद्योग से जुड़े हुए हैं।
यह भर्ती अभियान अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद शुरू हुआ था, जिसमें इजरायल ने फिलिस्तीनी मजदूरों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।