Page Loader
फिलिस्तीनी अधिकारियों का दावा, इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनी-अमेरिकी किशोर की गोली मारकर हत्या की
इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनी-अमेरिकी किशोर की गोली मारकर हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फिलिस्तीनी अधिकारियों का दावा, इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनी-अमेरिकी किशोर की गोली मारकर हत्या की

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2025
01:57 pm

क्या है खबर?

फिलिस्तीन के अधिकारियों का दावा है कि रविवार को इजरायली सैनिकों ने अपने कब्जे वाले पश्चिमी तट पर एक फिलिस्तीनी-अमेरिकी किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी और 2 अन्य को घायल किया है। रामल्लाह की गर्वनर लैला घनम ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 वर्षीय फिलिस्तीनी-अमेरिकी लड़के को तुरमुसाया गांव में गोली मारी गई है। तुरमुसाया के मेयर लकी शालबी का कहना है कि इसी घटना में 14 और 15 साल के 2 अन्य फिलिस्तीनी-अमेरिकी घायल हुए हैं।

गोलीबारी

इजरायली सेना का क्या कहना है?

इस मामले में इजरायली सेना का कहना है कि उसके सैनिकों ने तुरमुसाया में आतंकवाद-रोधी अभियान के समय गोली चलाई थी। उस समय 3 आतंकवादियों ने राजमार्ग पर पत्थर फेंके थे, जिससे वाहन चला रहे नागरिकों की जान को खतरा पैदा हुआ था। इजरायली सेना के मुताबिक, सैनिकों ने 1 को मार गिराया, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। सेना ने घटना का एक धुंधला वीडियो भी साझा किया है, जिसमें तीनों लोग मुश्किल से दिखाई दे रहे हैं।

बयान

अमेरिका से अभी नहीं आया कोई बयान

फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी का कहना है कि घायल लड़कों को पेट में गोली लगी हैं, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है और दूसरे को मामूली चोटें आईं है। दोनों रामल्लाह के एक अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में अभी तक अमेरिका की ओर से कोई बयान नहीं आया है। CNN का कहना है कि उसने अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क किया है। बता दें कि फिलिस्तीन के इजरायली कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति अशांत है।