
यमन से इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर मिसाइल हमला, 6 लोग घायल
क्या है खबर?
यमन से रविवार को इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया गया। इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले से सड़क संरचनाओं को नुकसान पहुंचा और कुछ समय के लिए हवाई अड्डे से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
इजरायल की सेना अब हमले का जवाब देने की तैयारी कर रही है।
वीडियो
सामने आए कई वीडियो
इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें यात्री टर्मिनल से काले धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा था।
कई वीडियो में पार्क किए गए विमानों और हवाई अड्डे की इमारतों के पीछे धुआं दिखाई दे रहा है।
घटनास्थल के वीडियो से यह भी पता चला कि मिसाइल हवाई अड्डे की परिधि के अंदर एक संपर्क सड़क से टकराई और कुछ मलबा आस-पास की सड़कों पर जाकर बिखर गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
⚠️BREAKING: This is footage of a Houthi ballistic missile landing at Israel’s main airport just half an hour ago.
— Vivid.🇮🇱 (@VividProwess) May 4, 2025
It’s time we unleash hell on Yemen.
pic.twitter.com/sS8Ci3WJNl
बयान
टर्मिनल 3 पार्किंग के पास गिरी मिसाइल
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल टर्मिनल 3 पार्किंग के पास सड़क पर गिरी थी।
इजरायली एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि गंभीर चोटों की कोई रिपोर्ट नहीं है। हल्की चोटों वाले एक पुरुष और एक महिला को अस्पताल ले जाया गया और 2 लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।
हमले के बाद हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी गईं हैं और पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र में आने से बचने को कहा है।
दावा
इजरायल का दावा- हूती विद्रोही समूह ने दागी मिसाइल
इजरायल रक्षा बलों (IDF) के अनुसार, रविवार का हमला यमन से इजरायल की ओर लगातार तीसरा दिन है।
यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह ने इजरायल पर बार-बार बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह पहली बार है जब कोई मिसाइल देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट गिरी है, जो कि एक कड़ी सुरक्षा वाले स्थल पर सुरक्षा का एक बड़ा उल्लंघन है।
हालांकि, हूती समूह ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है।