
इजरायल बोला- हमास खत्म होने की कगार पर; UN महासभा में आज युद्धविराम पर मतदान
क्या है खबर?
2 महीने से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायल ने दावा किया है कि उत्तरी गाजा में आतंकी समूह हमास खात्मे की कगार पर है और हमास के कई सदस्य आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने ये दावा किया।
इस बीच आज गाजा में मानवीय युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में मतदान हो सकता है।
इससे पहले अमेरिका के वीटो के कारण युद्धविराम के एक प्रस्ताव पर मतदान नहीं हो सका था।
बयान
इजरायल बोला- हमास के आखिरी गढ़ को भी घेरा
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को कहा, "हाल के दिनों में सैकड़ों हमास कार्यकर्ताओं का इजरायली सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण दिखाता है कि फिलिस्तीनी समूह खत्म होने की कगार पर है।"
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने गैलेंट के हवाले से कहा, "हमने जबालिया और शेजैया में हमास के आखिरी गढ़ को भी घेर लिया है। यह बटालियन अजेय मानी जाती थीं, जो वर्षों से हम से लड़ने के लिए तैयार थी। वे खत्म होने की कगार पर हैं।"
संयुक्त राष्ट्र महासभा
युद्धविराम पर UN में आपातकालीन बैठक
UNGA में गाजा पट्टी में "तत्काल मानवीय युद्धविराम" की मांग करने वाले एक प्रस्ताव पर आज मतदान होगा और इसके लिए एक आपातकालीन बैठक निर्धारित होगी।
महासभा अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस के पत्र के अनुसार, बैठक का अनुरोध 22 सदस्यीय अरब समूह और 57 सदस्यीय इस्लामिक सहयोग संगठन द्वारा किया गया था।
यह निर्णय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा पेश किये गए युद्धविराम के प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो के बाद आया है।
युद्धविराम
कतर नए सिरे से युद्धविराम पर कर रहा विचार, यूरोपीय संघ का भी बड़ा कदम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर गाजा में लड़ाई में नए सिरे से युद्धविराम की संभावना तलाश रहा है और उसके अधिकारियों ने युद्ध रोकने को लेकर इजरायल से बात की है।
दूसरी तरफ यूरोपीय संघ अब वेस्ट बैंक में बढ़ रहे चरमपंथियों के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर विचार कर रहा है।
विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने कहा कि संघ उन यहूदी निवासियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा, जो वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं।
अमेरिका
अमेरिका जारी रखेगा इजरायल को सैन्य सहायता
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "इजरायल को तब तक सैन्य सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे, जब तक वह हमास से छुटकारा नहीं पा लेता, लेकिन हम सभी को सावधान रहना होगा। पूरी दुनिया की जनमत रातों-रात बदल सकता है, हम ऐसा नहीं होने दे सकते।"
उन्होंने कहा, "यहूदी लोगों की सुरक्षा, इजरायल की सुरक्षा और एक स्वतंत्र यहूदी देश के अस्तित्व के अधिकार के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल है।"
हमला
हूती विद्रोहयों ने किया इजरायल जा रहे वाणिज्यिक जहाज पर हमला
युद्ध के बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने क्रूज मिसाइलों से इजरायल की तरफ जा रहे वाणिज्यिक टैंकर जहाज पर हमला किया ।
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि हूती विद्रोहियों ने यमन से यह मिसाइलें लॉन्च की थीं। हमले से टैंकर जहाज पर आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
शनिवार को हूती विद्रोहियों ने ऐलान किया था कि वह इजरायल जाने वाले सभी जहाजों को निशाना बनाएगा।
मौत
गाजा में अब तक मारे गए 18,200 से अधिक फिलिस्तीनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा शुक्रवार को युद्धविराम की मांग करने वाले UNGA के प्रस्ताव को वीटो करने के बाद से गाजा में इजरायली हमले में बढ़ गए हैं।
7 अक्टूबर से अब तक गाजा में 18,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
इस बीच इजरायल ने घोषणा की है कि वह गाजा में प्रवेश करने वाली राहत सामग्री का निरीक्षण करने के लिए दूसरा क्रॉसिंग खोलेगा, ताकि गाजा के लिए मानवीय सहायता की मात्रा बढ़ जाए।