
इजरायल का दावा- अल-शिफा अस्पताल में मिली हमास की सुरंग, कमांड सेंटर और हथियार
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। अब इजरायल की सेना गाजा में घुसकर हमास के सुरंग जाल को तबाह कर रही है।
इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि उसे गाजा पट्टी के अल-शिफा अस्पताल में हमास की सुरंग मिली है। सेना ने कहा कि यहां से हथियारों से भरा एक वाहन और एक बंधक की लाश भी बरामद की गई है।
सेना
क्या बोली इजरायली सेना?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें जमीन में एक गहरा गड्ढा देखा जा सकता है, जो कंक्रीट और लकड़ी के मलबे और रेत से ढंका हुआ है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां खुदाई की गई है, क्योंकि पीछे एक बुलडोजर भी दिखाई दे रहा है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सेना ने अस्पताल के नीचे हमास का कमांड सेंटर भी ढूंढ निकाला है।
नेतन्याहू
नेतन्याहू का दावा- बंधकों का अस्पताल में रखा गया
नेतन्याहू ने आशंका जताई कि हमास ने बंधकों को अल-शिफा अस्पताल में रखा होगा। उन्होंने CBS इवनिंग न्यूज से बात करते हुए कहा, "हमारे पास पुख्ता संकेत थे कि बंधकों को अल-शिफा अस्पताल में रखा गया था, यही एक कारण है कि हम अस्पताल में दाखिल हुए।"
इजरायल ने कहा कि सेना अस्पताल में 'एक समय में एक इमारत' की तलाशी ले रही हैं। सेना को एक इमारत में बंधक महिला का शव भी मिला है।
इंटरनेट
गाजा में बंद हुई इंटरनेट सेवा
गाजा में दूरसंचार कंपनियों ने कहा कि उनके पास ईंधन खत्म हो गया है, इसलिए क्षेत्र में सभी सेवाएं बंद हो गई हैं। इजरायल ने ईंधन की आपूर्ति बहाल करने से इनकार करते हुए कहा कि हमास इसका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए कर सकता है।
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) की एजेंसी UNRWA ने कहा कि संचार व्यवस्था बंद होने और ईंधन की कमी से मानवीय सहायता भेजे जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हमास
हमास बोला- ये झूठी कहानी
अस्पताल में हथियार मिलने के इजरायली दावे पर हमास ने कहा कि यह एक झूठी कहानी है, जो कब्जे वाली सेना के कमजोर और हास्यास्पद प्रदर्शन की वजह से सामने आ रही है।
हमास नेता ओसामा हमदान ने कहा, "हमास ने पिछले 48 घंटों में दुश्मन के 33 वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। इजरायली सेना खुद ही हथियारों को बक्सों में भरकर अस्पताल लाई है। इस संबंध में इजरायल के सभी दावे बड़े घोटाले की ओर इशारा करते हैं।"
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 12,897 लोगों की मौत हो गई है। इसमें इजरायल के 1,200 और गाजा पट्टी के 11,697 लोग शामिल हैं।
इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी, तब हमास ने इजरायल पर हमला किया था।
कतर और अमेरिका युद्धविराम के लिए मध्यस्थता की पेशकश भी कर चुके हैं, लेकिन इजरायल की ओर से इस पर कोई सहमति नहीं बनी है। इजरायली सेना ने हमास को खत्म करने का संकल्प लिया है।