
इजरायल ने गाजा शहर पर हमले तेज किए, 4 लाख लोगों ने इलाका छोड़ा
क्या है खबर?
तमाम अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं के बावजूद इजरायल ने गाजा शहर पर जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली सैनिक आधिकारिक तौर पर गाजा शहर में घुस गए हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, इजरायली वायु सेना ने बताया कि उसने बीती रात गाजा पट्टी में लगभग 50 ठिकानों पर हमला किया, जिनमें से ज्यादातर गाजा शहर में थे। बीते दिन से अब तक वायु सेना ने कुल 140 ठिकानों को निशाना बनाया है।
सेना
इजरायली रक्षा मंत्री बोले- गाजा जल रहा है
इजरायली सेना ने कहा कि उसने आतंकवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों, सुरंगों और अन्य बुनियादी ढांचों पर हमले किए हैं। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि सेना बंधकों की रिहाई और हमास की हार के लिए बहादुरी से लड़ रही है। काट्ज ने कहा, 'गाजा जल रहा है, सेना पूरी ताकत से आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर रही है। हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे और न रुकेंगे, जब तक उद्देश्य पूरा नहीं होता।'
विस्थापन
4 लाख लोगों ने गाजा शहर छोड़ा
बढ़ते इजरायली हमलों के बीच फिलिस्तीनी लोग गाजा शहर छोड़ने पर मजबूर हैं। इजरायली सेना का अनुमान है कि करीब 4 लाख लोगों ने गाजा शहर छोड़ दिया है। इजरायल ने शहर छोड़ रहे लोगों के लिए सलाह अल-दीन सड़क के जरिए एक अस्थायी मार्ग की घोषणा की है। गाजा के लोग आज से लेकर अगले 48 घंटों तक यहां से निकल सकेंगे। सेना ने कहा कि निवासी अल-दीन स्ट्रीट से होकर वादी गाजा से दक्षिण की ओर जा सकेंगे।
आज के घटनाक्रम
आज सुबह से अब तक क्या-क्या हुआ?
अल जजीरा के मुताबिक, आज सुबह से गाजा पट्टी में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। इनमें से 7 गाजा शहर में हैं। गाजा शहर के पश्चिम में एक अपार्टमेंट पर हुए हमले में एक बच्चे समेत कुछ लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने गाजा शहर में कम से कम 17 आवासीय इमारतों को भी नष्ट कर दिया है। वेस्ट बैंक में भी इजरायली सुरक्षाबलों ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
UN
UN जांच आयोग ने कहा- इजरायल नरसंहार कर रहा
संयुक्त राष्ट्र (UN) के जांच आयोग ने कहा है कि इजरायल गाजा में नरसंहार कर रहा है। आयोग ने यह भी कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य अधिकारियों के बयान नरसंहार की मंशा के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं और ये नरसंहार के लिए उकसा रहे हैं। रिपोर्ट में इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का भी नाम है। हालांकि, इजरायल ने रिपोर्ट को निंदनीय और फर्जी बताया है।