इजरायल ने रमजान के दौरान गाजा में युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव को दी मंजूरी
क्या है खबर?
हमास और इजरायल के बीच जारी 42 दिन के युद्ध विराम समझौते के शनिवार खत्म होने के बाद चिंता थी कि दोनों देशों के बीच फिर से तनाव बढ़ सकता है।
हालांकि, शनिवार से मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान शुरू होने को देखते हुए इजरायल ने बड़ा कदम उठाया है।
इजरायल ने गाजा में रमजान और यहूदियों के पासोवर के दौरान युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस दौरान वह कोई हमला नहीं करेगा।
ऐलान
इजरायल ने क्या किया ऐलान?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार को कहा, "इजरायल ने हमास के साथ युद्ध विराम के पहले चरण के समापन के बाद मुस्लिम पवित्र महीने रमजान और यहूदी पासोवर की छुट्टी के दौरान गाजा पट्टी में एक अस्थायी युद्ध विराम के लिए अमेरिकी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।"
बता दें कि रमजान शनिवार को शुरू हुआ, जो मार्च के अंत तक चलेगा, जबकि यहूदी पासोवर सप्ताह 12 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा।
प्रस्ताव
अमेरिका ने क्या रखा था प्रस्ताव?
अमेरिका के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ने गत दिनों प्रस्ताव रखा था कि युद्ध विराम के 42 दिवसीय प्रथम चरण के समापन के बाद मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान और यहूदियों के त्योहार पासोवर को भी युद्ध विराम के दायरे में शामिल किया जाना चाहिए। इससे दोनों संप्रदाय शांति से त्योहार मना सके।
हालांकि, हमास ने बार-बार पहले चरण के विस्तार को अस्वीकार कर दिया और संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर जाने पर जोर दिया है।
कदम
इजरायल ने गाजा में रसद आपूर्ति पर रोक लगाई
इससे पहले रविवार को इजरायल ने गाजा में रसद आपूर्ति पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी क्योंकि इस क्षेत्र में घातक हमलों की खबरें आई थीं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने निर्णय लिया है कि आज सुबह से गाजा पट्टी में सभी प्रकार के माल और आपूर्ति का प्रवेश रोक दिया जाएगा।
हालांकि, अब इजरायल के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने के बाद आपूर्ति को फिर से खोला जा सकता है।