
इजरायल ने गाजा में बड़े पैमाने पर किए हवाई हमले, 350 से अधिक लोगों की मौत
क्या है खबर?
इजरायल और गाजा के बीच युद्धविराम की कोशिशों को मंगलवार सुबह झटका लगा है। इजरायल ने अचानक से गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरू कर दिए, जिसमें 350 से अधिक लोगों की जान गई है।
इजरायल ने गाजा सिटी, डेयर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जो युद्धविराम लागू होने के बाद से इजरायल की बड़ी बमबारी है।
मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं और करीब 300 घायल हैं।
बमबारी
ट्रंप प्रशासन से सलाह लेने के बाद हुए हमले- व्हाइट हाउस
फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल ने आवासीय क्षेत्रों में बमबारी की है, जिसमें हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
हमले के बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक टीवी चैनल को बताया कि गाजा में अपने हमलों के बारे में इजरायलियों ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस से सलाह ली थी।
लेविट ने बताया कि ट्रंप ने हमास और ईरान समर्थित हूती सहित अन्य समूहों को आतंकवादी कृत्यों के लिए चेतावनी दी थी।
युद्धविराम
इजरायल ने क्यों किए हमले?
इजरायल ने यह हमला तब किया, जब गाजा में अभी भी बंधक 59 लोगों के भाग्य को लेकर इजरायल-हमास के बीच बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने हमास पर आरोप लगाया कि वह मिस्र और कतर के मध्यस्थता प्रयासों के बावजूद बंधकों को रिहा नहीं कर रहा।
हमास ने इजरायल पर एकतरफा ढंग से युद्ध विराम को रद्द करने का आरोप लगाया और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने की चेतावनी दी है।
समझौता
कहां अटक गया युद्ध विराम समझौता?
इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई जंग इस साल जनवरी में युद्ध विराम समझौते के तहत रोक दिया गया था।
युद्ध विराम के पहले चरण में 19 जनवरी से लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 33 इजरायली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया।
मामला तब तनावपूर्ण हुआ, जब इजरायल ने हमास पर बातचीत में बाधा डालने और गाजा में सहायता आपूर्ति रोकने का आरोप लगाया।
हमास चाहता है कि गाजा से इजरायल पूरी तरह वापस जाए।
ट्विटर पोस्ट
गाजा पर इजरायल का हमला
BREAKING: The ceasefire in Gaza is over.
— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) March 18, 2025
Israel launched new strikes against multiple Hamas targets in Gaza and promised to use “increasing military force” after talks on further hostage releases stalled.
The White House confirmed that Israel consulted it prior to the strikes. pic.twitter.com/IbsAni2DV8