
भूकंप के बाद थाईलैंड में कैसे हैं हालात और क्या वहां की यात्रा करना सुरक्षित है?
क्या है खबर?
28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने म्यांमार में तबाही मचा दी है। वहां 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब 2,300 घायल हुए हैं।
इस भूकंप से थाईलैंड में भी काफी नुकसान हुआ है। बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत ढहने से कई मजदूर फंस गए हैं। इस इमारत के ढहने और एक अन्य इमारत के पूल में से पानी निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है।
आइए जानते हैं क्या फिलहाल थाईलैंड जाना सुरक्षित है।
मौत
थाईलैंड में भूकंप से कितना नुकसान हुआ है?
राजधानी बैंकॉक में एक 33 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से कई मजदूर दब गए हैं। इनमें से 6 की मौत हो गई है और करीब 50 अभी भी फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है।
बैंकॉक पोस्ट के अनुसार, बैंकॉक के उप-गवर्नर ताविदा कामोलवेज ने कहा कि भूकंप से 3 निर्माण स्थलों पर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, 16 घायल हो गए हैं और 101 लापता हैं।
हालात
अभी कैसे हैं हालात?
फिलहाल, इमारत के आसपास के इलाके को 'आपदा क्षेत्र' घोषित कर दिया गया है।
बचाव दलों मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जुटे हुए हैं। यहां बड़े बुल्डोजर, ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया गया है।
बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक, अधिकारियों को मलबे में 15 लोगों के जीवित होने के संकेत मिले हैं।
आपदा निवारण एवं न्यूनीकरण विभाग के महानिदेशक ने बताया कि थाईलैंड में भूकंप से बैंकॉक और 10 अन्य प्रांतों में नुकसान हुआ है।
मेट्रो
अधिकांश मेट्रो का संचालन दोबारा शुरू हुआ
थाईलैंड के परिवहन मंत्री ने कहा कि भूकंप के बाद सभी मेट्रो लाइन का गहन निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि 8 में से 6 लाइनों पर सेवाएं आज सुबह 5:30 बजे से फिर से चालू हो गई हैं।
हालांकि, पिंक और यलो लाइन पर सेवाएं फिलहाल के लिए बंद हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे सार्वजनिक परिवहन ढांचे का निरीक्षण कर लिया गया है और फिलहाल किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना नहीं है।
एयरपोर्ट
सभी हवाई अड्डों से संचालित हो रही उड़ानें
थाईलैंड के हवाई अड्डा समूह, एयरपोर्ट्स ऑफ थाईलैंड (AoT) ने कहा, "AoT ने 6 हवाई अड्डों का निरीक्षण पूरा कर लिया है, जिससे यह पुष्टि हो गई है कि उनकी इमारतों और विमानन बुनियादी ढांचे की संरचनात्मक अखंडता सुरक्षा मानकों को पूरा करती है। दोपहर 2:30 बजे से सभी हवाई अड्डों पर सामान्य परिचालन शुरू हो गया है।"
इनमें सुवर्णभूमि, डॉन मुआंग, चियांग माई, माई फाह लुआंग चियांग राय, फुकेत और हाट याई हवाई अड्डा शामिल हैं।
दूतावास
थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने क्या जानकारी दी है?
थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने कहा, 'थाईलैंड में आए भूकंप के बाद दूतावास थाई अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है। अब तक किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। किसी भी आपात स्थिति में थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर 66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।'
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
2024 में रिकॉर्ड 21 लाख भारतीयों ने थाईलैंड की यात्रा की थी, जो 2023 की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा है। ये कोरोनाकाल के पहले के आंकड़े से भी ज्यादा है।
थाईलैंड में 2024 में आए कुल विदेशियों में भारतीय तीसरे नंबर पर हैं।
अपनी वीजा मुक्त नीति, खूबसूरत नजारे, भारत से नजदीकी और सस्ती विदेशी मुद्रा के चलते थाईलैंड भारतीयों की पसंदीदा जगह है। नवंबर 2023 में थाईलैंड ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त एंट्री का ऐलान किया था।