Page Loader
ईरान ने पाकिस्तान के जवाबी हमलों की निंदा की, पाकिस्तानी राजनयिक को तलब किया
ईरान ने पाकिस्तान के जवाबी हमले की निंदा की

ईरान ने पाकिस्तान के जवाबी हमलों की निंदा की, पाकिस्तानी राजनयिक को तलब किया

लेखन गजेंद्र
Jan 18, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

ईरान द्वारा पाकिस्तान में हवाई हमला करने के जवाब में आज पाकिस्तान ने भी ईरान में हमला किया, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है। मामले में ईरान की सरकार ने पाकिस्तान के अधीनस्थ राजदूत को तलब किया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, स्थानीय मीडिया ने बताया कि सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती गांव पर पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह हमले किए, जिसके बाद ईरान ने पाकिस्तानी अधीनस्थ राजदूत को स्पष्टीकरण के लिए विदेश मंत्रालय में बुलाया गया।

तलब

ईरान ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में पाकिस्तान के राजदूत की अनुपस्थिति में अधीनस्थ राजदूत को जवाब देने के लिए बुलाया गया था। इसकी पुष्टि करते हुए ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कानानी ने कहा कि राजदूत को बुलाकर ईरान के विरोध को पाकिस्तान पहुंचाया गया है और ईरान ने हमले की निंदा की है। बता दें कि हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बिगड़ गए हैं। पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को बुला लिया है।

घटना

क्या है मामला?

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर बलोच आतंकी संगठन जैश अल-अदल के 2 ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया था। पाकिस्तान ने हमले में 2 बच्चों की मौत होने का दावा किया। इसके जवाब में गुरुवार सुबह पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के सरवन शहर में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के 7 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हुई।