LOADING...
इजरायली रक्षा बलों का दावा, ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी मारे गए
ईरान के युद्ध कालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की इजरायली हमले में मौत

इजरायली रक्षा बलों का दावा, ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी मारे गए

लेखन गजेंद्र
Jun 17, 2025
01:34 pm

क्या है खबर?

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को दावा किया है कि तेहरान में उनके हवाई हमलों में ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी की मौत हो गई है। IDF ने इसकी जानकारी एक्स पर दी। उसने बताया कि पांच दिनों में दूसरी बार IDF ने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अली शादमानी को वायुसेना हमले में मार गिराया है। हालांकि, अभी तक ईरान की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी

कौन थे अली शादमानी?

अली शादमानी ईरानी शासन के शीर्ष सैन्य कमांडर थे। वे ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और ईरानी के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार थे। उनकी मौत के साथ ईरान ने अब तक 10 से अधिक बड़े कमांडर खोए हैं।

ट्विटर पोस्ट

इजरायली रक्षा बलों का पोस्ट

कमांडर

ईरान के कितने बड़े कमांडर मारे गए?

इजरायल के हमले में अब तक ईरान के कम से कम 12 बड़े कमांडर और 9 प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। इनमें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी, सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी, IRGC खुफिया संगठन प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काजमी और अन्य शामिल हैं। इनके अलावा प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी समेत 9 परमाणु वैज्ञानिक भी हमले का शिकार हुए।