अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, इस साल 10वीं ऐसी घटना
अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई है। यह इस साल की ऐसी 10वीं घटना है। छात्र की मौत की जानकारी देते हुए न्यूयॉर्क स्थित भारतीय कॉन्सुलेट ने बताया कि मृतक की पहचान उमा सत्या साई गड्डे के तौर पर हुई है। छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। कॉन्सुलेट ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र के शव को भारत ले जाने समेत परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।
क्लेवलैंड में पढ़ रहा था मृतक छात्र
जानकारी के मुताबिक, उमा ओहिया प्रांत के क्लेवलैंड में पढ़ाई कर रहे थे। अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है। दूतावास अधिकारियों ने बताया कि छात्र के शव को जल्द से जल्द भारत ले जाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी क्लेवलैंड से एक और भारतीय छात्र गायब हो गया था। इस छात्र का नाम मोहम्मद अब्दुल अराफात है और उसकी रिहाई के लिए परिवार से पैसे मांगे गये थे।
इस साल अमेरिका में 10 भारतीय छात्रों की मौत
अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है और यह इस साल की 10वीं घटना है। फरवरी में ओहिया प्रांत के ही सिनसिनाटी शहर में एक भारतीय छात्र का शव मिला था। इससे पहले जनवरी में भी कुछ छात्रों की हत्या होने से अमेरिका में रह रहे भारतवंशियों के बीच दहशत फैल गई थी। पिछले साल नवंबर में भी सनसिनाटी में एक भारतीय छात्र की हत्या की गई थी।