Page Loader
इमरान खान की पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कर रहे शेयर, जानिए वजह
पाकिस्तानी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो कर रहे हैं शेयर

इमरान खान की पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कर रहे शेयर, जानिए वजह

लेखन नवीन
Jan 16, 2023
07:26 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसमें उन्हें पाकिस्तान सरकार की आलोचना करते सुना जा सकता है। PTI नेताओं ने यह वीडियो पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना करने के इरादे से साझा किया है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी तब की थी, जब इमरान खान सत्ता में थे।

वीडियो

राजस्थान में हुई चुनाव रैली का है पुराना वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और PTI के वरिष्ठ नेता आजम खान स्वाती सहित कई नेताओं ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, वो 2019 के आम चुनाव के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का है। इसमें उन्होंने कहा था, "हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी और उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजूबर कर दिया... ठीक किया कि नहीं किया!" 2019 में इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे।

ट्विटर पोस्ट

PTI के नेता इस वीडियो को कर रहे शेयर

बयान

इमरान खान ने शहबाज शरीफ लेकर दिया था भीख मांगने वाला बयान

इमरान खान ने हाल ही में कहा था, "पाकिस्तान अपने सबसे बड़े आर्थिक सकंट से गुजरा रहा है और शहबाज शरीफ के नेतृत्व में बदमाशों ने देश की पूरी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है और अब वे दुनिया से भीख मांग रहे हैं।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सत्ता पर दो परिवारों (शरीफ और जरदारी) ने 35 सालों तक राज किया, लेकिन इन्होंने कभी निर्यात पर ध्यान नहीं दिया, जबकि भारत ने निर्यात क्षेत्र में बहुत तरक्की की है।

घटनाक्रम

मोदी सरकार की कई बार तारीफ कर चुके हैं इमरान खान

खान प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार की नीतियों की कई बार तारीफ कर चुके हैं। प्रधानमंत्री रहते हुए भी खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की थी। तब उन्होंने कहा था, "अमेरिकी दबाव के बावजूद भारत रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है और भारत ने हमेशा एक आजाद विदेश नीति का पालन किया है। आज भारत का अमेरिका के साथ क्वाड में गठबंधन है और रूस से तेल भी खरीद रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं।"

आर्थिक संकट

बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान इन दिनों बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है और यहां महंगाई आसमान छू रही है। पाकिस्तान में रोजमर्रा की जरूरत का सामान दिनोंदिन महंगा और आम जनता की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इस संकट से उभरने के लिए पाकिस्तान सरकार लगातार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से बातचीत कर रही है। उसने वित्तीय सहायता के लिए अपने मित्र राष्ट्रों से भी संपर्क किया है।