इमरान खान का हुआ ऑपरेशन, हमले के लिए इन तीन लोगों को ठहराया जिम्मेदार
गुरुवार शाम गोली लगने से घायल हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान (PTI) प्रमुख इमरान खान का ऑपरेशन हुआ है और उनकी सेहत बेहतर बताई जा रही है। अस्पताल में उनसे मिलकर लौटे सीनेटर फैसल जावेद ने बताया कि खान का ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने आखिरी सांस तक देश के लिए लड़ने का संदेश दिया है। वहीं PTI नेताओं ने बयान जारी कर कहा है कि इमरान ने हमले के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
हमलावर ने AK-47 से चलाई थीं गोलियां
आजादी मार्च निकाल रहे खान गुरुवार को गुजरांवाला के वजीराबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने AK-47 से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इनमें से तीन गोलियां इमरान खान के पैरों में लगी। हमले में खान के कुछ सहयोगी भी घायल हुए हैं। गोलीबारी के बाद गिरफ्तार हमलावर ने कहा कि खान लोगों को गुमराह कर रहे थे और उससे यह देखा नहीं गया। इसलिए उसने खान को मारने की कोशिश की।
खान ने तीन लोगों को ठहराया जिम्मेदार- PTI
PTI नेताओं ने कहा इमरान खान मान रहे हैं कि उन पर हमला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, देश के गृह मंत्री और खुफिया एजेंसी ISI के शीर्ष जनरल के आदेश पर किया गया है। उनको मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने यह बयान दिया है।
PTI ने की तीनों को पदों से हटाने की मांग
PTI नेता असद उमर और मियां असलम इकबाल ने कहा कि खान ने उन्हें यह बयान जारी करने को कहा है। खान मानते हैं कि जिन तीन लोगों के इशारे पर यह हमला किया गया है वो- शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल हैं। बता दें कि सनाउल्लाह पाकिस्तान के गृह मंत्री और मेजर जनरल फैसल नसीर ISI के महानिदेशक हैं। खान की पार्टी ने इन तीनों को पदों से हटाने की मांग की है।
PTI करेगी देशभर में प्रदर्शन- उमर
पार्टी महासचिव उमर ने कहा, "मैंने इमरान खान से बात की थी क्योंकि हमें रिपोर्ट मिल रही थी कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि हमें इसे अल्लाह पर छोड़ देना चाहिए। इमरान खान ने मांग की है कि इन तीनों लोगों को इनके पदों से हटाया जाए। हम इमरान खान की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। अगर ये लोग नहीं हटाए जाते हैं तो हम देशभर में प्रदर्शन करेंगे।"
हमले में एक की मौत, सात घायल
पंजाब पुलिस ने बताया कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और सात लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान मुआज्जम नवाज के तौर पर हुई है। पाकिस्तान सरकार ने हमले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
घटना से पाकिस्तान की राजनीति में आया उबाल
खान पर हुए इस हमले से पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया है। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर भी इसी तरह एक रैली में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुई थीं और उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल उनके बेटे बिलावल भुट्टो ही पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्री हैं, जिसके खिलाफ इमरान खान ने आंदोलन छेड़ रखा है। घटना के बाद PTI समर्थक सड़कों पर आ गए हैं।
खान ने सरकार के खिलाफ खोला हुआ है मोर्चा
इमरान खान अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही लगातार पाकिस्तान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उनकी पार्टी ने देश में जल्द नए चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रही है और कल इसका सातवां दिन था। प्रारंभिक योजना के अनुसार, इस मार्च को सात दिन में इस्लामाबाद पहुंचना था, लेकिन इसमें देरी होती गई। मार्च में खान सरकार और सैन्य नेतृत्व पर जमकर निशाना साध रहे हैं।