गोवा आ रहे रूस के एक और विमान में बम होने की धमकी, किया गया डायवर्ट
रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रहे एक चार्टर्ड विमान में बम होने की धमकी मिली है। इसके बाद इसे उजबेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस विमान में 240 यात्री सवार थे और इसे रविवार सुबह 4:15 मिनट पर दक्षिण गोवा के डेबोलिम हवाई अड्डे पर उतरना था। धमकी मिलने पर एजुर एयर के इस विमान को भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश करने से पहले ही उजबेकिस्तान भेज दिया गया था।
गोवा हवाई अड्डे को मिला था धमकी भरा ईमेल
अधिकारियों के अनुसार, गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को रात 12:30 बजे इस विमान में बम होने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को उजबेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान ने रूस के पेरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 238 व्यस्क और दो शिशुओं समेत कुल 240 यात्री और चालकदल के सात सदस्य सवार थे।
इस महीने की दूसरी ऐसी घटना
एजुर एयर के विमान में बम होने की धमकी मिलने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 10 जनवरी को भी गोवा आ रहे एक विमान को बम होने की धमकी के चलते गुजरात में उतारा गया था। हालांकि, उसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।
जामनगर में विमान ने की थी इमरजैंसी लैंडिंग
10 जनवरी को एजुर एयर का एक विमान 244 यात्रियों के साथ गोवा आ रहा था। इसी दौरान गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को विमान में बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर लैंड कराया गया। इसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को उतारकर विमान की तलाशी ली। राहत की बात यह रही कि विमान में कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं मिली।
जांच के लिए बुलाए गए थे NSG के कमांडो
जामनगर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान की जांच के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) के कमांडो को बुलाया गया था। उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। सुरक्षा के लिहाज से हरी झंडी मिलने के बाद विमान को जामनगर से गोवा के लिए रवाना किया गया था। आखिरकार 15 घंटे की देरी के बाद यह विमान गोवा पहुंचा था। इस घटना को लेकर रूस के दूतावास की तरफ से भी बयान जारी किया गया था।
दूतावास ने क्या कहा था?
रूस के दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि मॉस्को से गोवा जा रहे अजुर एयर फ्लाइट के विमान में बम होने की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने दूतावास को जानकारी दी। विमान ने जामनगर में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग की है। इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित है। प्रशासन विमान की गहन तलाशी कर रहा है। बता दें कि धमकी के बाद गोवा हवाई अड्डे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।