कनाडा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम शामिल
क्या है खबर?
कनाडा ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। हाल में कनाडा पुलिस ने देश के 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की लिस्ट जारी की है, जिसमें गोल्डी का नाम 15वें नबंर पर है।
गोल्डी पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने का आरोप है। उसे ही इस हत्याकांड का कथित मास्टरमाइंड बताया जाता है।
बताया जाता है कि गोल्डी ने ही कनाडा में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मूसेवाला की हत्या करवाई थी।
कनाडा पुलिस
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने जारी की लिस्ट
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने सोमवार को 'बी ऑन द लुकआउट' प्रोग्राम के तहत लिस्ट जारी की। इसमें गैंगस्टर गोल्डी का नाम भी शामिल है, जिसके खिलाफ कनाडा पुलिस ने इंटरपोल के कहने पर यह एक्शन लिया है।
पिछले साल भारत सरकार के कहने पर इंटरपोल ने गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
बता दें, गोल्डी भारत में वांटेड है और उसके खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की आपूर्ति करने जैसे संगीन आरोप हैं।
लिस्ट
कनाडा पुलिस ने 25 भगोड़ों पर रखा 6 करोड़ रुपये से अधिक इनाम
कनाडा पुलिस ने सभी 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों के आदमकद कटआउट को टोरंटो के योंग-डंडास स्क्वायर पर लगाया है।
सोमवार को पुलिस ने सभी भगोड़े अपराधियों पर 6 करोड़ रुपये से अधिक इनाम की घोषणा की, जिसमें से कई अपराधियों पर 40 लाख रुपये से लेकर 81 लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है।
इस लिस्ट में 15वें नंबर में शामिल गोल्डी पर पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये का इनाम रखा है।
कनाडा
कनाडा से भाग चुका है गोल्डी बराड़
खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इस वक्त गैंगस्टर गोल्डी अमेरिका में छिपा है, जबकि मूसेवाला की हत्या के वक्त वो कनाडा में ही रह रहा था।
गोल्डी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि मूसेवाला ने उसके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी और उसने इसका बदला लिया है।
भारतीय एजेंसियों द्वारा शिकंजा कसे जाने के बाद वह कुछ समय पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया भाग निकला था।
गोल्डी
कौन है गोल्डी बराड़?
गोल्डी का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है और उसका जन्म पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब जिले में हुआ था।
1994 में पैदा हुआ गोल्डी 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वहां रहते हुए वह गैंगस्टर बिश्नोई की गैंग के संपर्क में आया और धीरे-धीरे वह उसका करीबी बन गया।
पंजाब पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, गोल्डी ने जग्गू भगवानपुरिया और अन्य के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।
हत्या
पिछले साल 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
पिछले साल मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, जिस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां चलाई थीं।
हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
हत्या से एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई थी, जिसके लिए पंजाब सरकार की खूब आलोचना हुई थी।