Page Loader
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पत्नी के थप्पड़ वाले वीडियो पर सफाई दी, बोले- मजाक था
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पत्नी के थप्पड़ वाले वीडियो पर सफाई दी, बोले- मजाक था

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
12:20 pm

क्या है खबर?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सोमवार को उस समय चर्चा का केंद्र बन गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में राष्ट्रपति मैक्रों विमान में अपनी पत्नी से अतीत तौर पर थप्पड़ खाते दिख रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने इस पर अपनी सफाई दी और वीडियो की गलत तरीके से प्रचार करने पर आलोचना की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वह अपनी पत्नी से मजाक कर रहे थे और चिढ़ा रहे थे।

बयान

मैक्रों ने वीडियो पर क्या कहा?

वियतनाम दौरे पर पहुंचे मैक्रों ने कहा, "एक वीडियो है, जिसमें मैं अपनी पत्नी के साथ मजाक कर रहा हूं और उन्हें चिढ़ा रहा हूं, लेकिन किसी तरह यह जैसे एक प्रकार की आपदा बन गई है। यहां तक ​​कि लोग इसे समझाने के लिए अलग-अलग सिद्धांत भी गढ़ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "सभी वीडियो वास्तविक हैं और हां, कभी-कभी लोग आपस में छेड़छाड़ भी करते हैं, लेकिन लोग इसे तरह-तरह की बकवास बता रहे हैं।"

विवाद

क्या है थप्पड़ का मामला?

राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी 25 मई को वियतनाम दौरे पर थे। दोनों हनोई के नोई बाई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी में थे, तभी एक घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उनके चेहरे को पकड़कर धकेलते दिख रही हैं। हालांकि, तभी मैक्रों असहज हो जाते हैं और विमान के बाहर देखकर हाथ हिलाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

इस वीडियो को लेकर हो रही थी चर्चा

अफवाह

इससे पहले आया था कोकिन लेते हुए तस्वीर

यह वीडियो ऐसे समय पर आया है, जब मैक्रों पहले से ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग का शिकार हो चुके हैं। इस महीने फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक वायरल दावे को खारिज कर दिया था कि वह जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ कीव जाने वाली ट्रेन में कोकीन का सेवन कर रहे थे। यह अफवाह रूस से आई थी, जिसमें दावा था कि मैक्रों द्वारा उठाया गया टिशू कोकीन का एक पैकेट था।