Page Loader
क्या फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को उनकी पत्नी ने विमान में मारा थप्पड़? वायरल हुआ वीडियो
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो अपनी पत्नी ब्रिगिट मैंक्रो के साथ वियतनाम दौरे पर हैं

क्या फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को उनकी पत्नी ने विमान में मारा थप्पड़? वायरल हुआ वीडियो

लेखन गजेंद्र
May 26, 2025
06:21 pm

क्या है खबर?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के उनकी पत्नी उनको कथित रूप से थप्पड़ मारते दिख रही हैं। वीडियो में राष्ट्रपति मैंक्रो को उनकी पत्नी ब्रिगिट मैंक्रो उनका चेहरा पकड़कर धकेल रही हैं। हालांकि, वीडियो में सिर्फ उनका हाथ दिख रहा है। यह वीडियो समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इसे कुछ लोग घरेलू विवाद बता रहे हैं।

सच्चाई

क्या है मामला?

यह वीडियो तब फिल्माया गया, जब राष्ट्रपति मैंक्रो और उनकी पत्नी 25 मई को वियतनाम दौरे पर थे। दोनों हनोई के नोई बाई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी में थे, तभी यह घटना घटी। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, मैंक्रो के चेहरे को पकड़कर धकेलते दिख रहा है। हालांकि, तभी मैंक्रो असहज हो जाते हैं और विमान के बाहर देखकर हाथ हिलाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को उनकी पत्नी ने थप्पड़ जड़ा

सच

क्या है थप्पड़ की सच्चाई? मैंक्रो के कार्यालय ने बताया 

मैंक्रो के ऑफिस एलिसी पैलेस ने घटना पर अपना बयान दिया। पहले उन्होंने घटना से इंकार किया, लेकिन बाद में कहा कि यह दोनों के बीच प्यार भरा मजाक और हल्की-फुल्की तकरार थी। मैंक्रो के एक सहयोगी ने बताया कि राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी प्यार से उनका चेहरा पकड़ रही थीं। हालांकि, कुछ लोग इसे घरेलू विवाद बता रहे हैं। बता दें, मैंक्रो दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे पर हैं, जिसमें वह वियतनाम के बाद इंडोनेशिया और फिर सिंगापुर जाएंगे।

जानकारी

24 साल बड़ी हैं ब्रिगिट मैंक्रो

राष्ट्रपति मैंक्रो से उनकी पत्नी ब्रिगिट 24 साल बड़ी हैं, जो मैंक्रो की ड्रामा शिक्षक रह चुकी हैं। उन्होंने 2007 में अपनी शिक्षक से शादी की। कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी प्यार है। मैंक्रो कोई फैसला बिना ब्रिगिट से पूछे नहीं करते।