पाकिस्तान: इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत, 17 मई तक गिरफ्तारी पर रोक
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट के बाद अब इस्लामाबाद हाई कोर्ट से भी बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने कई मामलों में इमरान की गिरफ्तारी पर 17 मई तक रोक लगा दी है। इमरान को अल-कादिर मामले में अंतरिम जमानत भी मिल गई है। तोशाखाना केस में इमरान के खिलाफ चल रहे आपराधिक सुनवाई को रोकने का आदेश जारी किया गया है। खबर थी कि इमरान को दोबारा गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है।
कोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इमरान ने अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत मिल गई है। सुनवाई को देखते हुए कोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे इस्लामाबाद में धारा 144 लागू की गई है और पुलिस ने उनके लगभग 1,000 समर्थकों को गिरफ्तार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस्लामाबाद पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया था।
कल ही सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे रिहाई के आदेश
बता दें कि कल पाकिस्तानी सेना को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की रिहाई के आदेश दिए थे। उन्हें मंगलवार को नाटकीय तरीके से इस्लामाबाद कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद इमरान को 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की हिरासत में भेज दिया गया था। इमरान ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था।
इमरान को दोबारा गिरफ्तार करेंगे- सरकार
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि अगर शुक्रवार को उच्च न्यायालय से जमानत मिलती है तो सरकार इमरान को फिर से गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा, "इमरान खान भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा हो गए हैं, लेकिन हम उन्हें दोबारा गिरफ्तार करेंगे। दुनिया के सामने इमरान खान का सच आना चाहिए।" बता दें कि शहबाज सरकार के कई नेता सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा चुके हैं।
इमरान ने जताई गिरफ्तारी की आशंका
इमरान ने खुद के दोबारा गिरफ्तार होने की आशंका जताई है। उनकी पार्टी के वकील बाबर अवान ने दावा किया कि इमरान को नए मामलों में गिरफ्तार करने के लिए लाहौर से एक पुलिस टीम गिरफ्तारी वारंट लेकर इस्लामाबाद के लिए रवाना हुई है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, इस टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (जांच) कर रहे हैं। इस टीम ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट को बताया है कि वे इमरान को गिरफ्तार करना चाहते हैं।
पाक सेना ने लाहौर के कोर कमांडर को हटाया
इसी बीच पाकिस्तान सेना ने लाहौर के कोर कमांडर को हटा दिया है। बता दें कि उनके घर में इमरान के समर्थक घुस गए थे। वहीं पाकिस्तान तेहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह पार्टी उपाध्यक्ष डॉक्टर शिरीन मजारी को इस्लामाबाद पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। मजारी की बेटी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें पुलिसकर्मी सादी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं।
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़ा मामला?
दरअसल, पंजाब के झेलम जिले के सोहावा में अल कादिर विश्वविद्यालय स्थापित करना था। इससे संबंधित ट्र्स्ट ने विश्वविद्यालय के लिए बड़े पैमाने पर भूमि का अधिग्रहण किया था। इसके लिए इमरान सरकार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरी रियल एस्टेट कंपनी बाहरिया टाउन के बीच एक समझौता हुआ था। आरोप है कि कंपनी ने अपने खिलाफ केस बंद करने के लिए एक बिचौलिये के जरिए इमरान को बड़ी धनराशि और यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए भूमि दी थी।