पाकिस्तान: इमरान खान को 8 दिन की हिरासत में भेजा गया, लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान को 8 दिनों के लिए प्रवर्तन एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की हिरासत में भेज दिया गया है। NAB ने अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछ्ताछ करने के लिए इस्लामाबाद की कोर्ट से 14 दिनों के लिए इमरान की हिरासत मांगी थी, लेकिन उसे 8 दिन की हिरासत ही दी गई। इमरान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था।
हिरासत में शौचालय का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया- इमरान
इमरान ने इस्लामाबाद की कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हिरासत के दौरान शौचालय का इस्तेमाल भी नहीं करने दिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान ने दावा किया कि दिल का धीमा दौरा पड़ने के लिए उन्हें एक इंजेक्शन भी लगाया गया। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी, जब इमरान की हिरासत खत्म होगी।
कोर्ट की जगह पुलिस लाइंस में हुई इमरान की पेशी
जियो टीवी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते इमरान की पेशी सामान्य कोर्ट परिसर की जगह पुलिस लाइंस के गेस्ट हाउस में हुई। इस्लामाबाद के आयुक्त ने सुनवाई के लिए गेस्ट हाउस को एक विशेष कोर्ट के तौर पर कार्य करने की अनुमति दी थी। इस विशेष कोर्ट में सिर्फ चुनिंदा लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। सुनवाई से पहले इमरान का मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसमें उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया।
इमरान के वकीलों को नहीं दी गई मिलने की अनुमति
मामले की सुनवाई से पहले इमरान के वकीलों और पार्टी के नेताओं को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इस्लामाबाद की NSUT यूनिवर्सिटी चौक पर इमरान की कानूनी टीम को रोक दिया गया। PTI के नेताओं, बाबर अवान, शाह महमूद कुरैशी और असद उमर, को भी पुलिस लाइन में जाने से रोक दिया गया। हालांकि, बाद में इमरान को उनके वकीलों से मिलने की अनुमति दे दी गई।
हिंसक प्रदर्शनों के बाद कई प्रांतों में बुलाई गई सेना
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भड़की हिंसा की स्थिति से निपटने के लिए पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना को बुलाया गया है, जबकि सिंध प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है। बतौर रिपोर्ट्स, प्रदर्शनों में अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुई हैं। इमरान के समर्थकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
क्या है अल-कादिर ट्रस्ट मामला?
NAB ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 1 मई को इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने कल उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर से गिरफ्तार कर लिया था। इमरान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ समझौते के जरिए गैरकानूनी आर्थिक लाभ अर्जित करने का आरोप है। इस मामले में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी और उनके दो करीबी सहयोगी, जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान, भी आरोपी हैं।