
भारत के हमले के डर से कांप रहे थे विदेश मंत्री के पैर- पाकिस्तानी विपक्षी नेता
क्या है खबर?
पाकिस्तान के एक विपक्षी नेता ने बुधवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि भारत के हमले के डर से पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा किया था।
तब के पूरे घटनाक्रम को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अभिनंदन को लेकर हुई एक अहम बैठक में भारत के हमले के डर से पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की टांगे कांप रही थीं और वे पसीने दे रहे थे।
पृष्ठभूमि
क्या है अभिनंदन वर्तमान से संबंधित पूरा मामला?
26 फरवरी, 2019 को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी और इस दौरान दोनों देशों के लड़ाकू विमानों में हवाई झड़प हुई थी।
इसमें भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनका विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जा गिरा था और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
जानकारी
इमरान खान ने किया था अभिनंदन की रिहाई का ऐलान
हालांकि अभिनंदन को हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने सद्भावना के तहत देश की संसद में अभिनंदन को रिहा करने की ऐलान किया था। 1 मार्च, 2019 को पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सौंप दिया था।
बयान
विपक्षी सांसद ने बताई अभिनंदन की रिहाई के पीछे की कहानी
अब अभिनंदन की रिहाई से पहले के घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद अयाज सादिक ने पाकिस्तानी संसद में कहा, "मुझे याद है शाह महमूद कुरैशी साहब उस बैठक में थे जिसमें प्रधानमंत्री ने आने से इनकार कर दिया और सेनाध्यक्ष आए थे। पैर कांप रहे थे, पसीने माथे पर थे और हमसे महमूद साहब ने कहा कि खुदा का वास्ता अब इसे वापस जाने दें क्योंकि रात 9 बजे हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला करेगा।"
आरोप
"हिंदुस्तान हमला करने वाला नहीं था, सरकार को सिर्फ घुटने टेकने थे"
सादिक ने आगे कहा, "वो हिंदुस्तान को कोई हमला नहीं करना था, सिर्फ घुटने टेक कर अभिनंदन को वापस भेजना था जो इन्होंने किया।"
बता दें कि सादिक जिस बैठक की बात कर रहे थे, वो पाकिस्तानी सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच हुई थी और इसमें सेनाध्यक्ष और PML-N और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के नेता शामिल हुए थे।
सादिक ने अपने भाषण में कुलभूषण जाधव के लिए अध्यादेश लाने के लिए भी सरकार पर सवाल उठाए।
ट्विटर पोस्ट
सुनें अयाज सादिक का पूरा बयान
"India is going attack Pakistan at 9pm if we don't release Abhinandan," foreign minister Qureshi told the opposition leaders.
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 28, 2020
So was it 9pm PST or IST? 🤔 pic.twitter.com/8f1tkLkypK
इंटरव्यू
सादिर बोले- सत्ता में बैठे लोग हमें 'मोदी के यार' और चोर कहते हैं
अपने इस बयान पर पाकिस्तान के 'दुनिया न्यूज' से बात करते हुए सादिक ने कहा, "मैं निजी हमले न करने की कोशिश करता हूं, लेकिन जब सत्ता में बैठे लोग हमें चोर और 'मोदी के यार' बोलते हैं तो हमें प्रतिक्रिया देनी होगी। ये गंभीर लोग नहीं हैं। इन्हें संसद के नियम तक नहीं पता हैं।"
सादिक ने ये भी कहा कि विपक्ष अब तक हर मुद्दे पर सरकार का समर्थन करता आया है, लेकिन अब कोई समर्थन नहीं देगा।