
उत्तरी मैसेडोनिया में क्लब में लगी आग, 50 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल
क्या है खबर?
यूरोपीय देश उत्तरी मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी स्कोप्ये से करीब 100 किलोमीटर दूर कोकानी में ये हादसा हुआ है। यहां एक नाइट क्लब में हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन हो रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे।
हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आतिशबाजी के चलते आग लगी।
हादसा
कैसे लगी आग?
हादसे रात करीब 2 बजे हुआ। तब उत्तरी मैसेडोनिया की एक प्रसिद्ध हिप-हॉप जोड़ी ADN क्लप में परफॉर्म कर रही थी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ आतिशबाजी की गई, जिससे स्टेज से चिंगारी निकली और छत पर आग लग गई।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कई घंटों तक आग लगी रही और कोई बुझाने नहीं आया।
हादसे में कुछ लोग आग की चपेट में आ गई तो कुछ भगदड़ में मारे गए।
बयान
प्रधानमंत्री बोले- ये कठिन और दुखद दिन
आंतरिक मंत्री पैन्स तोस्कोवस्की ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग आतिशबाजी उपकरणों से उत्पन्न चिंगारी से लगी।
उन्होंने कहा, "आग फैलने से पहले चिंगारी अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से बनी छत पर गिरी।"
वहीं, प्रधानमंत्री ह्रिस्टिजान मिकोस्की ने लिखा, 'सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और इस त्रासदी के कारणों का पता लगाने और परिणामों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। ये कठिन और बहुत दुखद दिन है, जिसने बहुत सारे युवा खो दिए हैं।'