एमिरेट्स ने अपनी सभी उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगाया, जानिए कारण
क्या है खबर?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स ने शनिवार को यात्रियों के लिए बड़ी एडवाइजरी जारी की है।
इसके तहत दुबई आने-जाने वाली या दुबई से होकर जाने वाली सभी उड़ानों में यात्रियों के अपने साथ पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध चेक-इन और केबिन बैग दोनों पर लागू होगा।
एयरलाइन ने कहा, "यात्रियों के हैंड बैगेज या चेक-इन बैगेज में पाई गई ऐसी वस्तुओं को दुबई पुलिस जब्त कर लेगी।"
कारण
हिजबुल्लाह के संचार उपकरणों पर हमले के बाद उठाया कदम
पेजर और वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लेबनान के बेरूत-राफिक हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा।
यह प्रतिबंध 19 सितम्बर को हिजबुल्लाह के संचार उपकरणों पर बड़े पैमाने पर हुए हमले के बाद लागू किया गया था, जिसके लिए आतंकवादी समूह ने इजराइल को दोषी ठहराया था। उन हमलों में 32 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए थे।
हालांकि, क्षेत्रीय अशांति के कारण वर्तमान में UAE और लेबनान के बीच कोई उड़ान नहीं है।
निलंबन
क्षेत्रीय अशांति के कारण एमिरेट्स ने स्थगित की उड़ानें
क्षेत्रीय अशांति के कारण UAE ने इराक (बसरा और बगदाद), ईरान (तेहरान) और जॉर्डन (अम्मान) के लिए सभी नियमित उड़ानें भी 5 अक्टूबर तक निलंबित कर दी हैं।
एयरलाइन ने कहा, "दुबई से होकर इराक, ईरान और जॉर्डन जाने वाले यात्रियों को अगली सूचना तक उनके मूल स्थान पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।"
हालांकि, फ्लाईदुबई के जरिए दुबई से ईरान, इराक, इजरायल और जॉर्डन के लिए उड़ानें शुक्रवार को फिर से शुरू हो गईं।