Page Loader
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर उलझने के बाद अब मस्क ने की ट्रंप की तारीफ
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की

'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर उलझने के बाद अब मस्क ने की ट्रंप की तारीफ

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर उलझने के बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अब उनकी तारीफ की है। इजरायल के 60 दिनों के लिए गाजा युद्ध विराम पर सहमत होने पर मस्क ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि जहां श्रेय दिया जाना चाहिए, वहां श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने ट्रंप के बयान का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक हल किया है।

झगड़ा

एक दिन पहले वन बिग ब्यूटिफुल बिल को लेकर झगड़ रहे थे दोनों

भले ही मस्क ने बुधवार को ट्रंप की तारीफ की हो, लेकिन एक दिन पहले दोनों 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर सोशल मीडिया पर उलझ गए थे। इस बिल को अमेरिकी सीनेट ने पारित कर दिया है। इसका मस्क काफी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को एक्स पर लिखा था कि बिल पारित होते ही वे 'अमेरिका पार्टी' बनाएंगे। ट्रंप ने इसका जवाब दिया कि बिना सब्सिडी मस्क को अपनी दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका वापस जाना होगा

युद्ध विराम

ट्रंप का दावा- इजरायल गाजा युद्ध विराम पर सहमत हुआ

ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल प्रस्तावित गाजा युद्ध विराम पर सहमत हो गया है। उन्होंने लिखा कि उनके मेरे प्रतिनिधियों ने आज गाजा पर इजरायलियों के साथ एक लंबी और अच्छी बैठक की, जिसके बाद इजरायल ने 60 दिन के युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक शर्तों पर सहमति जताई। उन्होंने बताया कि कतर और मिस्र ने शांति लाने में बहुत मेहनत की, हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करेंगे।