
डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी कंपनियों को भारत को लेकर चेतावनी, कहा- वो दिन अब गए
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों की चीन और भारत में कारोबार बढ़ाने और कर्मचारियों को नियुक्त करने की आलोचना की है। उन्होंने कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में अब ऐसा नहीं होगा, वे दिन अब खत्म हो गए हैं। ट्रंप ने यह बात बुधवार को वाशिंगटन में आयोजित AI शिखर सम्मेलन में कही। इस दौरान उन्होंने कंपनियों से अमेरिका और उसके नागरिकों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
चेतावनी
ट्रंप का पूरा बयान
ट्रंप ने कार्यक्रम में कहा, "हमारी कई बड़ी टेक कंपनियों ने चीन में अपनी फैक्ट्रियां बनाकर, भारत में कर्मचारियों को नियुक्त करके और आयरलैंड में मुनाफे में कटौती करके अमेरिकी आजादी का फायदा उठाया है। आप जानते ही हैं कि ये सब करते हुए उन्होंने अपने देश में ही अपने नागरिकों को नजरअंदाज किया और यहाँ तक कि उन पर सेंसरशिप भी लगाई, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के शासन में, वे दिन अब खत्म हो गए हैं।"
हस्ताक्षर
ट्रंप ने AI से संबंधित 3 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए
शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने AI से संबंधित 3 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर भी किए हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, तीन आदेशों में अमेरिकी AI प्रौद्योगिकी स्टैक के निर्यात को बढ़ाने, डेटा सेंटर बुनियादी ढांचे की संघीय अनुमति में तेजी लाने और संघीय सरकार में जागृत AI को रोकना शामिल है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने AI की दौड़ शुरू की है और वह घोषणा करते हैं कि अमेरिका इसमें जीतेगा।