डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, हमास ने बंधकों को नहीं लौटाया तो मध्य पूर्व बर्बाद हो जाएगा
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने 20 जनवरी से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मध्य पूर्व बर्बाद हो जाएगा।
ट्रंप ने मंगलवार को अपने मार-ए-लागो एस्टेट में कहा, "यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और साफतौर पर किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं, लेकिन ऐसा ही है। उन्हें बहुत पहले उन्हें वापस करना चाहिए था।"
चेतावनी
आगे क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने एस्टेट में बंधकों की रिहाई से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर आगे कहा, "इजरायल और अन्य जगहों से लोग मुझे फोन कर रहे हैं, मुझसे विनती कर रहे हैं कि मैं उन्हें छुड़ा लूं। मेरे पास बच्चों के माता-पिता रोते आ रहे हैं। मैं बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। अगर मेरे पदभार ग्रहण करने से पहले सौदा नहीं हुआ, जो अब दो सप्ताह में होने जा रहा है, तो मध्य पूर्व में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।"
बंधक
7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल पर किया था हमला
7 अक्टूबर, 2023 को हमास आतंकवादी समूह ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था और 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। समूह ने 250 लोगों को बंधक बनाया था।
इन बंधकों में अमेरिकी भी शामिल बताए जाते हैं। इसके बाद इजरायल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें अब तक 45,000 से अधिक जानें जा चुकी हैं।
इस संघर्ष में इजराइल और हमास के अलावा हिजबुल्लाह, हौथिस आदि भी शामिल हो गए।