Page Loader
व्लादिमीर पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप नाराज, बोले- यूक्रेन को भेजेंगे पैट्रियट मिसाइल 
व्लादिमीर पुतिन के व्यवहार से नाराज हैं डोनाल्ड ट्रंप (फाइल तस्वीर)

व्लादिमीर पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप नाराज, बोले- यूक्रेन को भेजेंगे पैट्रियट मिसाइल 

लेखन गजेंद्र
Jul 14, 2025
11:45 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के व्यवहार से काफी निराशा जताई है और वे उनसे नाराज हैं। जॉइंट बेस एंड्रयूज़ में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता था कि पुतिन जो कहते हैं, वो करते हैं लेकिन वो ऐसे नहीं है। उन्होंने रूस की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए जल्द ही यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल भी भेजने की बात कही है।

बयान

पुतिन को लेकर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, "मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं। मुझे लगता था कि वो जो कहते हैं, वो करते हैं और वो इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बम गिरा देते हैं। मुझे ये पसंद नहीं है।" ट्रंप ने आगे कहा, "हम उन्हें (यूक्रेन को) पैट्रियट्स भेजेंगे, जिनकी उन्हें सख्त ज़रूरत है। मैं अभी संख्या पर सहमत नहीं हुआ हूं, लेकिन उन्हें कुछ पैट्रियट्स मिलेंगे क्योंकि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।"

मुलाकात

नाटो के प्रमुख से मुलाकात करेंगे ट्रंप

ट्रंप सोमवार को नाटो महासचिव मार्क रुटे से भी मुलाकात करेंगे। रुटे सोमवार और मंगलवार को वाशिंगटन दौरे पर हैं, जहां उनकी मुलाकात ट्रंप के अलावा विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी होगी। ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि वह रुटो से मिलने वाले हैं और अमेरिका नाटो को हथियार भेज रहा है, जिसका 100 प्रतिशत भुगतान हो रहा है, वह हथियार यूक्रेन को दिए जाएंगे।

समर्थन

पुतिन से क्यों नाराज हैं ट्रंप?

ट्रंप इस बीच रूसी नेता से काफी नाराज हैं क्योंकि ट्रंप यूक्रेन और रूस युद्ध में शांति चाहते हैं, लेकिन पुतिन यूक्रेन पर हमले तेज कर रहे हैं। नाराजगी के कारण ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि वह रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा जल्द ही कर सकता है। बताया जा रहा है कि ट्रंप ने 3 जुलाई को पुतिन से फोन पर बात की थी, तब पुतिन ने संकेत दिया था कि वह संघर्ष बढ़ा सकते हैं।