हश मनी मामला: डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, गिरफ्तार किए गए
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 'हश मनी' देने के मामले में मंगलवार को न्यूयॉर्क के मैनहेटन की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उनके ऊपर आरोप तय किए। इसके साथ ही ट्रंप अमेरिका के इतिहास के पहले ऐसे मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जिसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जा रहा है।
फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करेंगे ट्रंप- रिपोर्ट
US टुडे के मुताबिक, ट्रंप कोर्ट की कार्यवाही के बाद वापस फ्लोरिडा जाएंगे, जहां वह अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। ट्रंप कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए सोमवार रात को फ्लोरिडा स्थित अपने घर से न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर आ गए थे। जूरी द्वारा उनके खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए समर्थकों से वित्तीय मदद की अपील भी की थी।
न्यूयॉर्क पुलिस हाई अलर्ट पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
न्यूयॉर्क पुलिस ने ट्रंप के आत्मसमर्पण को देखते हुए शहर में हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है और मैनहेटन कोर्ट और अन्य क्षेत्रों के बाहर सुरक्षा बढ़ाई है। ट्रंप के समर्थकों ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के विरोध में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने उनसे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है और हिंसा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कार्यवाही के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे 5 फोटोग्राफर
CNN के मुताबिक, कोर्ट की कार्यवाही के दौरान वहां मौजूद सिर्फ 5 फोटोग्राफर को ट्रंप की तस्वीरें लेने की अनुमति दी गई। इसके अलावा किसी भी तरह की मीडिया कवरेज पर पूरी तरह रोक रही। ट्रंप के वकीलों ने कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और मीडिया कवरेज पर रोक की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया था कि इससे कार्यवाही के साथ-साथ कोर्ट रूम की गरिमा और शालीनता का खंडन होगा।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.3 लाख डॉलर के भुगतान की जांच से जुड़ा है, जिसमें ट्रंप को आरोपी ठहराया गया है। हालांकि, इन आरोपों को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। डेनियल्स ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2006 में उनके और ट्रंप के बीच अफेयर था और इस बात का पता चलने पर ट्रंप के वकीलों की एक टीम ने उन्हें चुप रहने के लिए 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भुगतान किया था।
कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स?
स्टॉर्मी डेनियल्स एक पॉर्न अभिनेत्री हैं, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। डेनियल्स लुइसियाना में पली-बढ़ी हैं और हाई स्कूल के दौरान ही उन्होंने स्ट्रिप क्लब में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया था कि 9 साल की उम्र में एक वृद्ध शख्स ने उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने पिछले साल पॉर्न अभिनेता बैरेट ब्लेड से शादी की थी। डेनियल्स ने 2010 में लुइसियाना सीनेट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी।
ट्रंप के दोषी पाए जाने पर क्या होगा?
मामले में फिलहाल आरोपी ठहराए गए डोनाल्ड ट्रंप अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 4 साल की सजा हो सकती है और उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। हालांकि, दोषी पाए जाने के बाद भी ट्रंप 2024 में होने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं। अमेरिकी कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जो किसी दोषी और सजायाफ्ता को राष्ट्रपति चुनाव में उतरने या फिर राष्ट्रपति बनने से रोकता हो।