अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप बोले- कमला हैरिस इजरायल और अरब से नफरत करती हैं
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच हुई लाइव बहस में इजरायल-हमास युद्ध का मुद्दा उठा। इस दौरान हैरिस ने 2-राज्य समाधान की वकालत की, जबकि ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो स्थिति कभी यहां तक नहीं पहुंचती। उन्होंने कहा कि हैरिस इजरायल के साथ-साथ क्षेत्र में अरब आबादी से भी नफरत करती हैं, जब इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी कांग्रेस आए तो हैरिस उनसे मिली नहीं।
हैरिस ने क्या दिया जवाब?
ट्रंप ने कहा कि आज मध्य पूर्व में देख सकते हैं कि क्या हो रहा है, अगर वह राष्ट्रपति होते तो ऐसा कभी नहीं होता। इस पर हैरिस ने ट्रंप के दावों को दरकिनार कर उनको झूठा बताया। उन्होंने इजरायल के प्रति अपने समर्थन की बात कही। बहस के दौरान ट्रंप लगातार जो बाइडन प्रशासन की विफलताओं को हैरिस से जोड़ रहे थे। इस पर हैरिस ने कहा, "आप बाइडन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।"
हैरिस ने नस्लीय टिप्पणी पर ट्रंप को घेरा
बहस के दौरान सवाल उठाया गया कि उन्होंने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल क्यों उठाया। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि उनको परवाह नहीं कि वह क्या हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पढ़ा था कि हैरिस अश्वेत नहीं थी। हैरिस ने इसे "त्रासदी" कहते हुए कहा कि ट्रंप नस्लीय पहचान का इस्तेमाल अमेरिकियों को विभाजित करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह न तो बाइडन हैं और न ही ट्रंप हैं।
90 मिनट हुई बहस
प्रेसीडेंशियल बहस 11 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे पेंसिल्वेनिया में फिलाडेल्फिया के नेशनल कंवेंशन सेंटर में हुई। लाइव टीवी बहस को ABC न्यूज ने आयोजित किया था। इसमें कोई दर्शक नहीं थे और न ही माइक्रोफोन थे।