LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप ने असीम मुनीर को लंच पर क्यों बुलाया था? सामने आया बड़ा कारण
डोनाल्ड ट्रंप ने असीम मुनीर को लंच पर बुलाने का कारण बताया

डोनाल्ड ट्रंप ने असीम मुनीर को लंच पर क्यों बुलाया था? सामने आया बड़ा कारण

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2025
09:53 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल जंग के बीच बुधवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल जनरल असीम मुनीर को दोपहर के भोजन पर बुलाया था, जिसका कारण ट्रंप ने खुद बताया है। ट्रंप ने मीडिया से बताया कि मुनीर ने भारत-पाकिस्तान युद्ध खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देना चाहते थे। व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में यह लंच एक घंटे से अधिक समय तक चला था।

बयान

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप से व्हाइट हाउस में इस मुलाकात के बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है। मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। मुझे लगता है मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं, मैंने कल रात उनसे बात की। हम भारत और पाकिस्तान साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह आदमी (मुनीर) पाकिस्तान की तरफ से युद्ध को रोकने में बेहद प्रभावशाली था, और भारत की तरफ से मोदी और अन्य लोग।"

बायन

ईरान को लेकर दोनों के बीच हुई बातचीत

ट्रंप ने कहा, "वे दोनों युद्ध रोकने पर काम कर रहे थे। मैंने दो प्रमुख परमाणु राष्ट्रों के बीच युद्ध को रोका है। यह परमाणु युद्ध हो सकता था। दो बहुत ही समझदार लोगों ने युद्ध जारी न रखने का फैसला किया।" उन्होंने कहा, "मुनीर से मिलकर सम्मानित महसूस हुआ। वे (पाकिस्तानी नेतृत्व) ईरान को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। वे किसी चीज से खुश नहीं। ऐसा नहीं है कि वे इजरायल के साथ बुरे हैं। वह मुझसे सहमत हैं।"

मुलाकात

ईरान का समर्थन कर रहा है पाकिस्तान

ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को ऐसे समय पर मुलाकात के लिए बुलाया है, जब ईरान-इजरायल के बीच जंग में अमेरिका इजरायल और पाकिस्तान ईरान के साथ खड़ा है। वाशिंगटन में ही मुनीर ने एक कार्यक्रम में ईरान को समर्थन देने की बात कही थी और जल्द ही संघर्ष समाप्ति की संभावना जताई थी। दूसरी तरफ, अमेरिका ईरान पर हमला करने की योजना बना रहा है और तैयारी कर रहा है।

बातचीत

ट्रंप की कल हुई थी मोदी से बात

असीम मुनीर से मुलाकात से पहले ट्रंप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर 35 मिनट तक बात हुई थी। मोदी उस समय कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन में थे। ट्रंप के अनुरोध पर मोदी ने उन्हें फोन किया था। इस दौरान मोदी ने उनसे 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा कि युद्ध विराम में किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं थी, यह पाकिस्तान और भारत के सैन्य चैनलों के जरिए हुआ था। उन्होंने व्यापार समझौते के दावे को भी नकारा।

ट्विटर पोस्ट

मुनीर के साथ बातचीत पर ट्रंप ने बयान दिया