LOADING...
ट्रंप ने कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन अधूरा छोड़ा, सभी से तेहरान खाली करने को कहा
डोनाल्ड ट्रंप G-7 शिखर सम्मेलन बीच में छोड़कर वापस लौटे (तस्वीर: एक्स/@Indian_Analyzer)

ट्रंप ने कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन अधूरा छोड़ा, सभी से तेहरान खाली करने को कहा

लेखन गजेंद्र
Jun 17, 2025
09:15 am

क्या है खबर?

इजरायल और ईरान में पिछले 5 दिन से चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन बीच में छोड़कर वापस वाशिंगटन डीसी आ गए हैं। कनाडा के कनानास्किस में आयोजित सम्मेलन में ट्रंप ने जाते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच से कहा कि उन्हें कुछ स्पष्ट कारणों से पहले जाना होगा। इस बीच ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट करके एक बार फिर सभी को तेहरान खाली करने की चेतावनी दी है।

चेतावनी

ट्रंप ने क्या दी चेतावनी?

ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'ईरान को उस सौदे पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है, और मानव जीवन की बर्बादी है। सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने इसे बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!' उन्होंने ईरान को लेकर 2 पोस्ट किए, जिसमें उसके पास परमाणु हथियार होने की आलोचना की है।

हस्ताक्षर

ट्रंप इजरायल-ईरान युद्ध को लेकर साझा बयान पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे 

सम्मेलन बीच में छोड़कर वापस लौटने पर एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप सम्मेलन में G-7 नेताओं के उस संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जिसमें इजरायल-ईरान संघर्ष में कमी लाने का आह्वान किया गया है। उधर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने कहा कि मध्य पूर्व में युद्ध विराम सुनिश्चित करने के लिए ट्रंप वापस गए हैं, जो सकारात्मक पहल है। मैंक्रो ने कहा कि ट्रंप ने इजरायल-ईरान के बीच युद्ध विराम की पेशकश की थी।

समझौता

ट्रंप परमाणु समझौते का लक्ष्य बना रहे हैं- पेंटागन प्रमुख

अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने फॉक्स न्यूज को बताया कि इजरायल और ईरान के बीच तनाव के बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप तेहरान के साथ परमाणु समझौते की कोशिश कर रहे हैं। हेगसेथ ने कहा कि हमारे सैनिक क्षेत्र में रक्षात्मक रूप से तैनात हैं, ताकि शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करते हुए अपनी ताकत बनाए रख सकें। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने भी यह साफ कहा कि अमेरिका फिलहाल ईरान पर हमला नहीं करेगा।

युद्ध

पांचवें दिन भी जारी युद्ध

इजरायल और ईरान के बीच पांचवें दिन भी युद्ध जारी रहा। इजरायल में आधी रात को तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन बजे और विस्फोट की आवाज सुनी गई। ईरान के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 5 दिन में इस्लामिक देश में 224 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर नागरिक हैं। इजरायल में अभी तक 24 नागरिक मारे गए हैं। इजरायली वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच ने कहा कि ईरानी हमलों के कारण 3,000 लोगों को निकाला गया है।

ट्विटर पोस्ट

G-7 से विदा लेते डोनाल्ड ट्रंप