डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व वकील पर किया 4,000 करोड़ रुपये का मुकदमा, जानें कारण
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कोहेन पर वकील और मुवक्किल के बीच गोपनीय समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए करीब 4,000 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। ट्रंप ने यह मुकदमा फ्लोरिडा के जिला कोर्ट में दायर किया है। बता दें कि मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी के सामने कोहेन ने गवाही दी थी कि ट्रंप के गलत कामों को छुपाना ही उनका काम था।
ट्रंप ने क्यों दायर किया मुकदमा?
ट्रंप ने मुकदमे में कोहेन पर उनसे जुड़ी जानकारी को गोपनीय बनाए रखने में विफल रहने और पोडकास्ट और किताबों में उनके बारे में झूठे बातें कहने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कोहेन पर आरोप लगाए हैं कि वह उनके खिलाफ भ्रामक बातें फैला रहे हैं, जिससे उनकी छवि को भारी नुकसान हुआ है। आरोप है कि कोहेन ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं और ट्रंप के पास मुकदमा दायर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
मुकदमे पर कोहेन का क्या कहना है?
कोहेन के वकील ने मुकदमे को तुच्छ बताते हुए कहा, "ट्रंप एक बार फिर कोहेन के उत्पीड़न और धमकी के लिए न्यायिक प्रणाली का दुरुपयोग कर रहे हैं।" बता दें कि ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी वर्तमान या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं चला है। हालांकि, इस मामले में ट्रंप खुद को शुरू से ही बेकसूर बता रहे हैं।
हश मनी मामले में मुख्य गवाह हैं कोहेन
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को ट्रंप के साथ संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए दी गई हश मनी से संबंधित मामले में कोहेन मुख्य गवाह हैं। कोहेन ने ट्रंप के खिलाफ जूरी के सामने गवाही दी थी, जिसके बाद ही ट्रंप पर मुकदमे को मंजूरी मिली। कोहेन ने कहा था कि ट्रंप के कहने पर ही उन्होंने डेनिएल्स को 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था। इसके बाद ट्रंप को आरोपी ठहराया गया।
ट्रंप पर लगे हैं 34 आरोप
ट्रंप पर मैनहेट्टन के अटॉर्नी जनरल ऐल्विन ब्रैग ने 34 आरोप तय किए हैं। 16 पन्नों के अभियोग में ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने कोहेन के जरिए डेनिएल्स को 1.3 लाख डॉलर का अवैध रूप से भुगतान किया था। कानूनी तौर पर इस रकम का भुगतान करना गलत नहीं था, लेकिन ट्रंप के वकील ने इसे कानूनी फीस के तौर पर दिखाया। न्यूयॉर्क के कानून के मुताबिक, ये दस्तावेजों में हेरफेर का मामला है, जो अपराध है।
कौन हैं स्टॉर्मी डेनिएल्स?
डेनिएल्स एक पॉर्न अभिनेत्री हैं, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। वे लुइसियाना में पली-बढ़ी हैं और हाई स्कूल के दौरान ही उन्होंने स्ट्रिप क्लब में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पिछले साल पॉर्न अभिनेता बैरेट ब्लेड से शादी की। डेनिएल्स ने 2010 में लुइसियाना सीनेट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी। डेनिएल्स ने बताया था कि 9 साल की उम्र में एक वृद्ध शख्स ने उनका यौन शोषण किया था।