अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप होंगे अगले राष्ट्रपति, बहुमत का आंकड़ा किया पार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रंप ने अब तक की गणना में 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को अभी 224 वोट ही मिले हैं। इस जीत के साथ ट्रंप ने दूसरी बार व्हाइट हाउस की ओर से अपने कदम बढ़ाए हैं।
ट्रंप ने इस जीत को बताया सबसे महान राजनीतिक क्षण
ट्रंप ने बहुत का आंकड़ा पार होने की पुष्टि होने के बाद अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है। इस जीत ने अमेरिका में नए बदलाव की कहानी लिखी है। इस दौरान उन्होंने समर्थकों के बीच डांस कर खुशी का इजहार किया। इधर, हार के बाद कमला हैरिस ने अपना संबोधन रद्द कर दिया।
ट्रंप बोले- ये जीत अमेरिका को महान बनाएगी
ट्रंप ने समर्थकों से कहा, "हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी। अमेरिका को मरहम की जरूरत है। मैं आपके प्यार को महसूस कर रहा हूं। मैं आपको बहुत खुशी और गर्व के पल दूंगा।"
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बोले- यह महान राजनीतिक वापसी
ट्रंप के बाद उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैं बधाई देना चाहता हूं। अमेरिका के इतिहास में महान राजनीतिक वापसी हुई है। अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी हुई है। हम राजनीतिक वापसी के साथ आर्थिक वापसी भी करेंगे और अमेरिका के लोगों के सपनों को साकार करेंगे।" बता दें कि वेंस ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है।
ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ की
ट्रंप ने कहा, "यहां मौजूद हर कोई बहुत खास और महान है। एलन मस्क कमाल के आदमी हैं। एलन मस्क ने जो किया है, क्या रूस कर सकता है, क्या चीन कर सकता है, कोई और ऐसा नहीं कर सकता।" ट्रंप ने स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की भी तारीफ की। वहीं, मस्क ने 'एक्स' पर लिखा, 'अमेरिका के लोगों ने बदलाव के लिए ट्रंप को स्पष्ट जनादेश दिया है। बता दें कि मस्क रिपब्लिकन पार्टी के बड़े दानदाता हैं।
स्विंग स्टेट्स में ट्रंप को बड़ी बढ़त
अब तक के नतीजों के मुताबिक, ट्रंप को 277 और कमला को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है, जिसे ट्रंप ने हासिल कर लिया है। कमला को स्विंग स्टेट्स में काफी बड़ा झटका लगा है। 7 स्विंग स्टेट्स में से ट्रंप ने 4 में जीत दर्ज कर ली है और बाकी 3 में भी आगे चल रहे हैं। जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, विस्कॉन्सिन और पेन्सिल्वेनिया में ट्रंप ने जीत दर्ज की है।