डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया भारतीय टैक्स का मुद्दा, चुनाव जीतने पर दी ज्यादा टैक्स लगाने की चेतावनी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कुछ अमेरिकी उत्पादों पर भारत द्वारा लगाए अधिक टैक्स का मुद्दा उठाया है। ट्रंप ने अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सत्ता में वापस आने पर भारत के उत्पादों पर भी पारस्परिक टैक्स लगाने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि ट्रंप ने मई, 2019 में भी अधिक टैक्स का मुद्दा उठाते हुए भारत को 'टैरिफ किंग' बताया था।
भारत लगाता है काफी ज्यादा टैक्स- ट्रंप
ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "अमेरिका ने भारत में टैक्स की दरों में भारी कटौती की है, जबकि भारत यहां काफी ज्यादा टैक्स लगाता है। हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल पर लगने वाले टैक्स को देखकर साफ पता चलता है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं बस यह पूछना चाहता हूं कि भारत जैसी जगह पर कैसे यह किया जा सकता है? भारत के पास 100 प्रतिशत और 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत टैक्स टैरिफ है।"
ट्रंप बोले- कोई भी अधिक टैक्स नहीं चाहता
ट्रंप ने आगे कहा, "वे भी अपनी भारतीय मोटरसाइकिल बेच सकते हैं। वे एक भारतीय बाइक बनाते हैं और हमारे देश में बिना किसी टैक्स और टैरिफ के बेच सकते हैं, लेकिन जब आप हार्ले डेविडसन बनाते हैं और आप इसे वहां (भारत) भेजते हैं तो ज्यादा टैक्स लगाया जाता है।" उन्होंने आगे कहा कि भारत चाहता है कि संयत्र लगाया जाए लेकिन उसके द्वारा लगाया गया टैरिफ इतना अधिक है कि कोई भी वहां व्यापार नहीं करना चाहेगा।
ट्रंप ने और क्या कहा?
ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के एक सीनेटर से बातचीत का संदर्भ देते हुए कहा, "मैं आपसे एक प्रश्न पूछता हूं। यदि भारत हमसे 200 प्रतिशत टैक्स ले रहा है और हम उन से कुछ भी शुल्क नहीं ले रहे हैं, तो क्या हम उनसे 100 प्रतिशत शुल्क ले सकते हैं? उन्होंने कहा कि यह मुक्त व्यापार नहीं है। फिर मैंने उनसे पूछा कि क्या हम उनसे 50 या 25 प्रतिशत शुल्क ले सकते हैं? इस पर उन्होंने मना कर दिया।"
कई अभियोगों का सामना कर रहे हैं ट्रंप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "यदि भारत हम पर ज्यादा टैक्स लगा रहा है तो मैं भी यही चाहता हूं। आप लोग इसे प्रतिशोध या जो भी चाहें कह सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।" गौरतलब है कि कई अदालती मामलों और अभियोगों का सामना करने के बावजूद ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की दौड़ में सबसे गए चल रहे हैं और पार्टी में आधे से ज्यादा वोट उनके समर्थन में हैं।
अमेरिका में 5 नवंबर, 2024 को होगा राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होगा। वर्ष 2020 में हुए जनगणना पुनर्संयोजन में वोटों के पुनर्वितरण के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव होगा। बता दें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति 20 जनवरी, 2025 को शपथ ले सकते हैं।