अमेरिका: पेंसिल्वेनिया के बाद अब न्यूयॉर्क में दिवाली पर होगा राजकीय अवकाश, प्रस्ताव तैयार
अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिवाली को राजकीय अवकाश देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार है और इसे न्यूयॉर्क असेंबली में पेश किया जाएगा। असेंबली के स्पीकर कार्ल हेस्टी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि न्यूयॉर्क की विविधता भरी संस्कृति को पहचान देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि असेंबली में लूनर न्यू ईयर और दिवाली पर छुट्टी के प्रस्ताव को सत्र खत्म होने से पहले मंजूरी मिल सकती है।
पेंसिल्वेनिया में कुछ समय पहले ही दी गई है मंजूरी
स्पीकर की ओर से बताया गया कि न्यूयॉर्क में दिवाली की छुट्टी से स्कूलों के कैलेंडर पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसको लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस प्रस्ताव को 'दिवाली डे एक्ट' नाम दिया गया है। इससे अमेरिका में 12 सरकारी छुट्टी हो जाएगी। बता दें कि अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रांत में दिवाली की छुट्टी को कुछ समय पहले ही मंजूरी दी गई है। काफी समय से यहां भारतीय त्योहार के लिए छुट्टी की मांग की जा रही थी।