Page Loader
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का दावा- चीनी लैब में लीक होने के चलते फैला कोरोना वायरस
कोरोना वायरस को लेकर फिर अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाए हैं

अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का दावा- चीनी लैब में लीक होने के चलते फैला कोरोना वायरस

लेखन आबिद खान
Jan 26, 2025
04:03 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर एक बार फिर अमेरिका ने चीन पर शक जताया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने शक जताया है कि कोरोना वायरस के जानवरों की बजाय चीन की प्रयोगशाला से लीक होने की संभावना ज्यादा है। CIA की इस रिपोर्ट को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में तैयार किया गया था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप सरकार में नए CIA प्रमुख जॉन रेटक्लिफ के आदेश पर सार्वजनिक किया गया है।

रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या है?

ये रिपोर्ट में वायरस के प्रसार, उसकी वैज्ञानिक विशेषताओं और चीन की वायरोलॉजी लैब में किए गए कार्यों के नए विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट में CIA ने कहा कि वायरस प्राकृतिक तौर पर नहीं बल्कि किसी लैब से बाहर आया है। हालांकि, CIA ने ये भी कहा कि उसने कोरोना की उत्पति को लेकर जो शोध किए गए, उसके साक्ष्य अपर्याप्त, अनिर्णायक और विरोधाभासी हैं।

बयान

क्या बोले CIA प्रमुख रेटक्लिफ?

एक साक्षात्कार में रैटक्लिफ ने कहा, "मैं चाहता हूं कि CIA वायरस की उत्पत्ति पर अपना तटस्थ रुख छोड़ दे। जिन चीजों के बारे में मैंने बहुत बात की है, उनमें से एक है कई मोर्चों पर चीन से खतरे पर ध्यान देना और यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्यों 10 लाख अमेरिकियों की मौत हुई? क्यों केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने 5 साल तक कोविड की उत्पत्ति के बारे में आकलन नहीं किया और चुप बैठी रहीं।"

चीन

CIA के दावे पर चीन ने क्या कहा?

चीन ने रिपोर्ट को लेकर किसी भी तरह की अटकलों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया। चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने एक बयान में कहा, "हम वायरस की उत्पत्ति के राजनीतिकरण और कलंक लगाने का कड़ा विरोध करते हैं। हम सभी से विज्ञान का सम्मान करने और साजिश सिद्धांतों से दूर रहने की अपील करते हैं।" बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका ने चीन पर वायरस को लेकर कई आरोप लगाए थे।

दावे

वायरस की उत्पत्ति को लेकर अलग-अलग दावे

कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में पहली बार दिसंबर, 2019 में मिला था। इसके बाद वर्ष 2020 की शुरुआत में कोविड महामारी पूरी दुनिया में फैलना शुरू हो गई थी। कोरोना वायरस की उतपत्ति को लेकर वैज्ञानिकों के अलग-अलग मत हैं। कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि कोरोना वायरस जानवरों के जरिए प्राकृतिक तरीके से फैला। वहीं, कुछ मानते हैं कि वुहान की किसी लैब से बाहर आया था।