Page Loader
चीन: जासूसी के आरोप में 78 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा
चीन में जासूसी के आरोप में 78 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को आजीवन कैद की सजा (तस्वीर: pexels)

चीन: जासूसी के आरोप में 78 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा

लेखन गजेंद्र
May 15, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

चीन में जासूसी के आरोप में एक 78 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बुजुर्ग जॉन शिंग-वान लेउंग का स्थायी निवास हांगकांग में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेउंग को 15 अप्रैल, 2021 को दक्षिण-पूर्वी शहर सूज़ौ में चीनी एजेंसी द्वारा हिरासत में लिया गया था। चीन की एक अदालत ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए संक्षिप्त बयान में लेउंग की सजा की घोषणा की, लेकिन आरोपों का कोई विवरण नहीं दिया।

फैसला

बंद दरवाजों के पीछे होती है जासूसी के मामलों की जांच और सुनवाई

जानकारी के मुताबिक, इस तरह के मामलों की जांच और मुकदमे बंद दरवाजों के पीछे चलाए जाते हैं। इनकी जानकारी बहुत कम सार्वजनिक की जाती और लोगों को बताई नहीं जाती। चीन से यह खबर उस समय आई है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी, मानवाधिकार और ताइवान को लेकर तनाव बना हुआ है। तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन G-7 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए जापान जाएंगे, जो चीन का पड़ोसी देश है।