Page Loader
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बेकाबू कार दर्जनों लोगों पर चढ़ी, 20 से ज्यादा घायल
लॉस एंजिल्स में एक कार दर्जनों लोगों पर चढ़ गई है

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बेकाबू कार दर्जनों लोगों पर चढ़ी, 20 से ज्यादा घायल

लेखन आबिद खान
Jul 19, 2025
05:04 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बेकाबू कार ने भीड़ में घुसकर दर्जनों लोगों को कुचल दिया। इसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने बताया कि ये घटना आज तड़के लॉस एंजिल्स के ईस्ट हॉलीवुड स्थित सांता मोनिका बुलेवार्ड में हुई है। घटना में 8-10 लोगों को ज्यादा चोटें, जबकि एक दर्जन को मामूली चोटें आई हैं।

बयान

4 की हालत बेहद गंभीर

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्होंने 20 से अधिक घायलों का इलाज किया है, जिनमें 4 से 5 की हालत गंभीर है और वे जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कम से कम 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटनास्थल से कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें एक कार, जमीन पर बिखरा मलबा और बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी दिखाई दे रही है।

ट्विटर पोस्ट

लॉस एंजिल्स में कार भीड़ में घुसी

वजह

क्या थी हादसे की वजह?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार का ड्राइवर बेहोश हो गया था, जिस वजह से कार पहले एक ठेले से टकराई और फिर बेकाबू होकर लोगों पर चढ़ गई। स्थानीय समयानुसार ये घटना रात 2 बजे हुए। जहां ये घटना हुई वहां काफी क्लब हैं और वीकेंड होने की वजह से भीड़ भी ज्यादा थी। इसके चलते ज्यादा नुकसान हुआ है। अभी तक ड्राइवर को हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं हुई है।