कनाडा: पार्टी में भारी विरोध के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दे सकते हैं इस्तीफा
क्या है खबर?
कनाडा में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच खबर है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
द ग्लोब एंड मेल ने बताया का लिबरल पार्टी के अंदर उनको पद से हटाने की मांग तेज हो गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तुरंत इस्तीफा देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।
ट्रूडो को लेकर विरोध तब और तेज हुआ, जब देश में चुनावी सर्वेक्षण सामने आया।
इस्तीफा
कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री?
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो ने वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक के साथ अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने की चर्चा की है। हालांकि, इसे अव्यावहारिक माना जा रहा है।
दूसरी तरफ, ट्रूडो के बाद संभावित दावेदारों में पूर्व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, लेब्लांक, कनाडा के पूर्व आवास मंत्री सीन फ्रेजर, विदेश मंत्री मेलानी जोली, नवाचार मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन, परिवहन मंत्री अनीता आनंद, पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी और ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व प्रधानमंत्री क्रिस्टी क्लार्क शामिल हैं।
बैठक
बुधवार की बैठक से पहले होगा निर्णय
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस की बैठक होनी है, ऐसे में संभावना है कि ट्रूडो उससे पहले अपना पद छोड़ने का निर्णय ले सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अटलांटिक, ओंटारियो और क्यूबेक कॉकस ने संकेत दिया है कि ज़्यादातर नेता ट्रूडो का समर्थन नहीं करेंगे। इससे ट्रूडो के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।
इन तीन क्षेत्रों में हाउस ऑफ़ कॉमन्स में लिबरल पार्टी की 153 सीटों में से 131 सीटें हैं।
संकट
कनाडा में क्या है राजनीतिक स्थिति
कनाडा में 2025 में संसदीय चुनाव होने हैं। 16 दिसंबर को क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने ट्रूडो के साथ अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ योजना को लेकर हुए विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था।
इससे ट्रूडो की मुश्किलें और खड़ी हो गई। इसके बाद सामने आए सर्वेक्षण में भी लोगों ने ट्रूडो को नापंसद किया है।
अभी कनाडा के 337 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल 153, कंजर्वेटिव 120, NDP 25 और ब्लॉक क्यूबेकॉइस के पास 33 सांसद हैं।
जानकारी
सर्वेक्षण में क्या आया था सामने?
कनाडा में लेजर के सर्वेक्षण में 69 प्रतिशत लोगों के मुताबिक ट्रूडो को इस्तीफा देना चाहिए, 72 प्रतिशत लोग सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी से भी असतुष्ट हैं। CBC न्यूज के पोल ट्रैकर में कंजर्वेटिव पार्टी को 44 और लिबरल पार्टी को केवल 20.9 प्रतिशत समर्थन मिला।