
कनाडा: खालिस्तान समर्थकों ने भारत दिवस परेड को बाधित किया, प्रवासी भारतीयों के साथ झड़प
क्या है खबर?
कनाडा में रविवार को भारत दिवस परेड के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। इस दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भारत दिवस परेड के दौरान खालिस्तान समर्थक भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं और तिरंगे झंडे को पैरो तले कुचल रहे हैं।
इस दौरान मौके पर कनाडा पुलिस भी मूकदर्शक बनी खड़ी है। हालात बिगड़ने पर दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई।
विरोध
नाथन फिलिप्स स्क्वायर पर निकली थी परेड
खबरों के मुताबिक, 18 अगस्त को टोरंटो के नाथन फिलिप्स स्क्वायर पर भारत दिवस परेड का आयोजन किया गया था, जो हर साल भारतीय स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर होता है।
खालिस्तान समर्थकों की ओर से मिल रही धमकियों की वजह से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। खालिस्तान समर्थकों ने पहले से ही विरोध की योजना बनाई थी।
परेड के दौरान दोनों समूहों के बीच झड़प भी देखी गई, जिससे कार्यक्रम बाधित रहा।
ट्विटर पोस्ट
कार्यक्रम के दौरान खालिस्तान समर्थकों का विरोध
“GO BACK TO INDIA:” Khalistanis yelled at an India Day gathering at Toronto City Hall while ripping apart the Indian flag with knives.
— Mocha Bezirgan 🇨🇦 (@BezirganMocha) August 18, 2024
Their protest to counter the event was billed as the “next face-off” after a confrontation in Surrey, BC, on India’s Independence Day.
Tensions… pic.twitter.com/jaNtXsVMlI