वीडियो: पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन खुद अपना सामान लादे ट्रेन का सफर करते दिखे
क्या है खबर?
पश्चिमी देशों के शीर्ष नेताओं के ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें वे सादगी के साथ जीवन गुजारते हुए दिखते हैं।
इसी कड़ी में ताजा वीडियो ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का सामने आया है, जिसमें वह सामान लादकर ट्रेन से उतरते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि जॉनसन ने एक हाथ और कंधे पर बैग टांगे हुए हैं और काफी मुश्किल से खुद को संभाल रहे हैं। उन्होंने अपना बैग किसी को नहीं दिया।
जिंदगी
यूक्रेन का है वीडियो
बोरिस जॉनसन का यह वीडियो यूक्रेन के रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जॉनसन पिछले दिनों यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी और राहत केंद्र में जाकर लोगों से मिले थे।
बता दें कि जॉनसन का यह पहला वीडियो नहीं है, जिसमें वह ट्रेन में सफर करते दिखे हैं। इससे पहले 2021 में प्रधानमंत्री रहते हुए जॉनसन मास्क पहने हुए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर दौड़ते दिखे थे।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए बोरिस जॉनसन का अंदाज
यूके के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन हाथों में सामान लिए और सूट पर बैक पैक लाद ट्रेन में ऐसे सफ़र करते हैं! 🤭
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 15, 2023
pic.twitter.com/3uARJmpJIb